CBI Raid In Bihar: बिहार से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरा में राजद विधायक के ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ा है. राजद विधायक किरण देवी(Rjd Mla Kiran Devi) सीबीआई के रडार पर चढ़ी हैं और बुधवार को सीबीआई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की. किरण देवी लालू यादव के करीबी विधायकों में एक मानी जाती हैं जो बाहुबली अरूण यादव की पत्नी हैं. आरा में अगिआंव स्थित घर व पटना में सरकारी आवास में ये छापेमारी की गयी है.
बता दें कि किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं. उनके पति अरुण यादव की छवि एक बाहुबली के रूप में है. बताया जाता है कि अरुण यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी रहे हैं और लालू परिवार से उनके संबंध काफी नजदीक रहे. बताते चलें कि अरुण यादव पिछले साल एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फंसे थे और उन्हें सरेंडर करना पड़ा था. हालाकि साक्ष्य के आभाव की वजह से उन्हें कोर्ट ने राहत देकर बरी कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई ने दस्तक दे दी. सीबीआई ने आरा स्थित उनके आवास पर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना में भी छापेमारी की सूचना है. किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी की खबर सियासी गलियारों में जंगल में आग की तरफ दौड़ी है.
बता दें कि किरण देवी को राजद ने भोजपुर के संदेश विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी. उनके पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. वहीं अब सीबीआई की दबिश ने पूरे इलाके में हड़कंप मचाया है.