24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Exam: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ध्यान दें, परीक्षा से पहले बोर्ड ने दी ये बड़ी सुविधा, टेंशन होगी खत्म

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE 10th & 12th Board Exam Date Sheet 2021) 4 मई से शुरू होने जा ही हैं. परीक्षा से काफी दिन पहले डेटशीट आ जाने के कारण छात्रों को तैयारी करने का बेहतर मौका मिला है. इससे पहले कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (cbse board exams) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है.

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE 10th & 12th Board Exam Date Sheet 2021) 4 मई से शुरू होने जा ही हैं. परीक्षा से काफी दिन पहले डेटशीट आ जाने के कारण छात्रों को तैयारी करने का बेहतर मौका मिला है. इससे पहले कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (cbse board exams) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है. इसके मुताबिक, बोर्ड ने ऑप्शन दिया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2020 में भी यह विकल्प दिया था, जिसका लोगों ने भरपूर फायदा उठाया था. बोर्ड ने हाल ही में जारी अधिसूचना में कहा है कि कोरोना संकट के कारण जिन अभिभावकों को बच्चे रजिस्टर्ड सेंटर में ले जाने की समस्या हो रही है. वह परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अपने स्कूल में 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

स्कूल द्वारा संबंधित छात्र का आवेदन 31 मार्च तक बोर्ड को भेजना होगा. बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं एग्जाम के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी हो सकता है. एडमिट कार्ड सहित अन्य जानकारियों के लिए आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर देख सकते हैं.

CBESE Board Exams: एग्जाम सेंटर कैसे बदलें

अगर परीक्षार्थी कोविड-19 संक्रमित है या कोरोना के कारण अपने शहर में नहीं हैं तो प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा का केंद्र बदल सकते हैं.आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा. अगर अपने ही शहर में केंद्र बदलना चाहते हैं तो वे आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला सीबीएसई बोर्ड ही लेगा. अगर परीक्षार्थी सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं के केंद्र बदलना चाहते हैं तो अलग-अलग स्कूल में एग्जाम सेंटर दिया जाएगा.

जो परीक्षार्थी केंद्र बदल कर परीक्षा देंगे, उनके अंक अपलोड करने के समय स्कूल को ट्रांसफर (T) लिखना होगा. सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट एक मार्च से 11 जून तक कराने के लिए कहा है.

CBSE Date Sheet 2021: संशोधित डेटशीट जारी

पहले जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 13 से 16 मई तक कोई परीक्षा नहीं होगी.

नया परीक्षा कार्यक्रम

10वीं की डेटशीट

  • 6 मई अंग्रेजी

  • 10 मई हिंदी कोर्स ए व बी

  • 11 मई उर्दू, बंगाली, तमिल अन्य भाषा

  • 17 मई पेंटिंग

  • 18 मई को म्यूजिक

  • 20 मई होम साइंस

  • 21 मई साइंस

  • 27 मई सोशल साइंस

  • 29 मई आइटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

  • 2 जून मैथ स्टैंडर्ड व बेसिक

  • 3 जून संस्कृत, अरेबिक

  • 7 जून कंप्यूटर अप्लिकेशन

CBSE 12th Exam Date 2021: 12वीं की डेटशीट

  • 4 मई अंग्रेजी

  • 5 मई टेक्सेशन

  • 8 मई फिजिकल एजुकेशन

  • 12 मई बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

  • 17 मई एकाउंटेंसी

  • 18 मई केमिस्ट्री

  • 19 मई पॉलिटिकल साइंस

  • 24 मई बायोलॉजी

  • 25 मई इकोनॉमिक्स

  • 28 मई सोशियोलॉजी

  • 29 मई कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड व अन्य

  • 31 मई मैथ, अप्लायड मैथ

  • 1 जून हिंदी

  • 2 जून वेब अप्लिकेशन

  • 3 जून भूगोल

  • 5 जून साइकोलॉजी

  • 7 जून होम साइंस

  • 8 जून फिजिक्स

  • 9 जून योगा, ग्राफिक्स

  • 10 जून हिस्ट्री

  • 11 जून बायोटेक्नोलॉजी, कृषि व अन्य

  • 12 जून मार्केटिंग

  • 14 जून मास मीडिया व अन्य

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें