कृषि मंत्री मंत्री कुमार सर्वजीत ने जनवरी माह में भी केंद्र से यूरिया की आपूर्ति कम होने पर नाराजगी प्रकट की है. बिहार को 10 लाख 30 हजार टन यूरिया मिलनी थी, लेकिन अभी तक मात्र आठ लाख 10 हजार 597 टन यूरिया ही मिली है. यह 21 फीसदी कम है.गौरतलब है कि बिहार में यूरिया की कमी को लेकर किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि राज्य में खाद बिक्रेता यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं. मामले में जिला प्रशासन के द्वारा कई खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही, कुछ विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द भी किए गए हैं.
यूरिया की आपूर्ति को लेकर बिहार में गरम हुई राजनीति
बिहार में यूरिया की कमी को लेकर राजनीति भी काफी गरम है. एक तरफ जहां किसानों की फसल खेत में खराब हो रही है. वहीं पूर्व कृषि मंत्री भी अपने कृषि विभाग के अधिकारी और सत्ता में बैठे नेताओं पर बड़ा इलजाम लगा रहे हैं. वहीं, यूरिया की आपर्ति को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में रबी मौसम में भारत सरकार द्वारा यूरिया की आवश्यकता का आकलन 12.70 लाख टन किया गया था. अक्तूबर, 2022 से जनवरी, 2023 तक कुल 79 प्रतिशत आपूर्ति मिली है. जीरो टाॅलरेंस नीति को लेकर कहा कि रबी 2022-23 में 20 जनवरी तक कुल 7,835 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गयी है,जिसमें 131 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है एवं 268 उर्वरक प्रतिष्ठान का लाइसेंस रद्द किया गया है.
Also Read: भभुआ में दो महिला पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से की बुजुर्ज की पिटाई, देखें वायरल वीडियो
माह आपूर्ति के लिए स्वीकृत मात्रा – वास्तविक आपूर्ति – प्रतिशत
अक्तूबर-2022 – 210000 – 126670 – 60
नवंबर-2022- 250000 – 150485 – 60
दिसंबर-2022 – 330000 – 319088 – 97
जनवरी-2023 – 240000 – 214355 – 89
कुल – 1030000 – 810597 – 79
(यूरिया की उपलब्धता, मात्रा टन में)