Chapra Mob Lynching: होली के दिन छपरा में प्रतिबंधिक मांस ले जाने के शक में सीवान के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉब लिंचिंग की ये घटना छपरा के रसूलपुर में हुई है. मृतक युवक की पहचान सीवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र के एमएच नगर के नसीब कुरैशी के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस एक्शन में आ गयी और हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मामला संवेदनशील है इसलिए पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
घायल अवस्था में शिकायत दर्ज कराने आया था मृतक
रसूलपुर थाना थानाध्यक्ष आरसी तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही, एक्शन लिया गया है. चार से पांच लोगों ने सीवान के रहने वाले नसीब कुरैशी से मारपीट की थी. मृतक घायल अवस्था में ही मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था. बाद में उसकी मौत हौ गयी. हालांकि, पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी देंगे क्योंकि मामला संवेदनशील है. वहीं, हसनपुरा थाना के थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पीट-पीटकर की गयी हत्या
नसीब कुरैशी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को नसीब अपने भतीजे के साथ रसूलपुर से होते हुए जोगिया गांव जा रहा था. इसी दौरान मस्जिद के पास भीड़ ने घेर लिया और जमकर मारपीट की. उसपर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला किया. इस बीच उनका भतीजा बचकर वहां से भाग निकला. इसके बाद, नसीब ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बाद में इलाज के पटना ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी. मामले में सुशील सिंह, राजन शाह और अभिषेक शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.