22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छठ के मौके पर दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 10 ट्रेनों की सौगात, देखें शेड्यूल

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के मौके पर बिहार को स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है. नई दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा भी 10 ट्रेनें चलेगी. इस ट्रेन के परिचालन से मुजफ्फरपुर, पटना, मोतिहारी के यात्रियों को काफी फायदा होगा.

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के मौके पर बिहार में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. नई दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसके अलावा भी 10 ट्रेनें चलेगी. नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, उधना से मुजफ्फरपुर, पुणे से दानापुर एवं कोटा एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी. दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में नई दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.


पटना से स्पेशल ट्रेन का परिचालन

1. गाड़ी सं. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति) – गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21, 23, 25, 27 एवं 29.11.2023 एवं 01.12.2023 को पटना से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार- पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 26, 28 एवं 30.11.2023 तथा 02.12.2023 को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी . इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .

दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल चलाने का फैसला

2. गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल (सागर-दमोह-कटनी- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, 19 एवं 23.11.2023 को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 14, 17, 20 एवं 24.11.2023 को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.25 बजे कोटा पहुंचेगी . इस स्पेशल में 2 AC के 02 कोच, 3E के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे .

Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल
14 नवंबर से इस ट्रेन का परिचालन

3. गाड़ी सं. 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल (इटारसी-जबलपुर-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 को रानी कमलापति से 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2AC के 03 कोच, 3E के 08 कोच, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल में होंगे 20 कोच

4. गाड़ी सं. 04018/04017 नई दिल्ली- बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 एवं 27.11.2023 को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 12.15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19, 22, 25 एवं 28.11.2023 को बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी . इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे .

Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्‌भुत परंपरा
आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन

5. गाड़ी सं. 04027/04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-सगौली के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 15, 18, 21, 24 एवं 27.11.2023 को आनंद विहार से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04027 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 16, 19, 22, 25 एवं 28.11.2023 को बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे .

मुजफ्फरपुर के यात्रियों को होगा फायदा

6. गाड़ी सं. 09013/09014 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11, 18 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को उधना से 22.10 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.00 उधना बजे पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे .

दानापुर से ट्रेन का परिचालन

7. गाड़ी सं. 01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 12, 19, एवं 26.11.2023 तथा 03.12.2023 (रविवार) को 06.35 बजे खुलकर सोमवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 13, 20, एवं 27.11.2023 तथा 04.12.2023 (सोमवार) को 13.30 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी . इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे .

दानापुर-पुणे स्पेशल का होगा परिचालन

8. गाड़ी सं. 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01419 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 15, 22 एवं 29.11.2023 तथा 06.12.2023 (बुधवार) को 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16, 23, एवं 30.11.2023 तथा 07.12.2023 (गुरूवार) को 22.40 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी . इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे .

Also Read: बिहार: धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, सुबह से ही गाड़ियों की डिलीवरी शुरू, दुकानों में लगी लोगों की कतार
साधारण श्रेणी के होंगे 18 कोच

9. गाड़ी सं. 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14, 21, एवं 28.11.2023 तथा 05.12.2023 (मंगलवार) को 06.35 बजे खुलकर बुधवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15, 22, एवं 29.11.2023 तथा 06.12.2023 (बुधवार) को 13.30 बजे खुलकर गुरूवार को 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी . इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे .

पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल का इस दिन होगा परिचालन

10. गाड़ी सं. 09625/09626 उदयपुर सिटी-पटना- उदयपुर सिटी स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा फोर्ट-गोविंदपुरी-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल दिनांक 14, 21 एवं 28.11.2023 (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से 23.15 बजे खुलकर गुरूवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में, गाड़ी संख्या 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल दिनांक 16, 23 एवं 30.11.2023 (गुरूवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी . इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें