13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के मौके पर बिहार में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. वहीं, एक ट्रेन ऐसी है जो राज्य के कई शहरों से होते हुए ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी. मालूम हो कि भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है.

Chhath Puja 2023: छठ पूजा के मौके पर बिहार में कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है.. वहीं, एक ट्रेन ऐसी है जो राज्य के कई शहरों से होते हुए यात्रियों को ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी. आइआरसीटीसी की ओर से आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. 25 नवंबर को यह ट्रेन कटिहार से खुल कर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र होते हुए जायेगी. यह टूर 12 रात और 13 दिनों की है. इस स्पेशल ट्रेन की बोगी में चिकित्सा की भी विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं, दिवाली और छठ के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखकर रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.


ट्रेन के विलंब से आने पर यात्री हुए परेशान

मुंबई के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01044 41 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. समस्तीपुर एलटीटी एक्सप्रेस शाम को 5.13 बजे जंक्शन पहुंची. इसके अलावा लिच्छवी, सदभावना सहित कई ट्रेनें घंटों विलंब से आयी. इस कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया गया है. छठ के मौके पर राज्य में आने वाले यात्रियों की काफी मारा मारी है. रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस कारण रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे है.

Also Read: बिहार: ठगी के लिए नये हथकंडे अपना रहे ठग, क्रेडिट कार्ड में ऑफर देने के नाम पर शातिरों ने लगाया लाखों का चूना
कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की हुई घोषणा

राज्य में रेलवे की ओर से पटना और नई दिल्ली के बीच गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल सहित कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा हुई है. इस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवंबर 2023 को किया जाएगा. यह 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. पुणे एवं वलसाड से दानापुर के लिए व लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही हैं. मालूम हो कि भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके बाद ही स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. वहीं, आगे भी कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा करने की बात कही गई है. दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.

Also Read: बिहार: दिवाली में पटाखों के कारण अगलगी, आग से निपटने के लिए बनेंगे 44 फायर पोस्ट, जानिए क्यों होती है आतिशबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें