19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छठ को लेकर गया के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, कई ट्रेनें‍ हुई रद्द, देखें शेड्यूल

Bihar News: बिहार में छठ के मौके पर गया के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट किया गया गया है.

Bihar News: बिहार में छठ के मौके पर गया के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ट्रेन के परिचालन का यह फैसला लिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द भी किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट किया गया गया है. आंशिक रूप से कई ट्रेनें रद्द रहेगी. जपला- हैदरनगर- कोसी आरा स्टेशनों पर एनआई कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु कोसी आरा, हैदरनगर, जपला स्टेशनों के यार्ड में एनआई कार्य किया जाना है. इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

1. दिनांक 27.10.2023 से 10.11.2023 तक गाड़ी सं. 03311 /03312 बरवाडीह- डेहरी ऑन सोन- बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का परिचालन डेहरी ऑन सोन और गढ़वा रोड के मध्य रद्द रहेगी.

2. दिनांक 27.10.2023 से 10.11.2023 तक गाड़ी सं. 03341/ 03342 बरकाकाना- डेहरी ऑन सोन- बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गढ़वा रोड और डेहरी ऑन सोन के मध्य रद्द रहेगी.

Also Read: बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव के बाद पुलिस छावनी में बदला इलाका
इन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित

1. दिनांक 01.11.23 एवं 08.11.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20408 नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन- गया- नेसुब गोमो- राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी .

2. दिनांक 02.11.23 एवं 09.11.23 को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 20407 रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस राजाबेरा- नेसुब गोमो- गया- डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी .

3. दिनांक 27, 30 एवं 31 अक्टूबर तथा 03, 06, 07 एवं 10 नवम्बर, 2023 को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची- नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस गढ़वा रोड- चोपन- चुनार के रास्ते चलायी जायेगी .

4. दिनांक 29 एवं 31 अक्टूबर तथा 02, 05, 07 एवं 09 नवम्बर, 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस चुनार- चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी .

Also Read: Bihar Breaking News Live: छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, कई लोग घायल
स्पीड ट्रायल को लेकर रेलवे की अपील

इधर, मोहम्मदगंज- जपला रेलखंड के तीसरी लाईन पर स्पीड ट्रायल होगा. पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मोहम्मदगंज- कोसी आरा- हैदरनगर- जपला रेलखंड के तीसरी लाईन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है. दिनांक 27.10.2023 को स्पीड ट्रायल किया जायेगा . इसको लेकर रेलवे की ओर से आमजन को सूचित किया गया है कि स्पीड ट्रायल के दौरान मोहम्मदगंज- जपला रेलखंड के तीसरी लाईन से दूर रहे और अपने पशुओं को भी इससे दूर रखें . रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

Also Read: Jaipur to Patna Flights: जयपुर से पटना के लिए इंडिगाे की सीधी फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी
गया के रास्ते स्पेशल ट्रेन का परिचालन

धनबाद- कोडरमा- गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद- गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन 03575/ 03576 का परिचालन किया जायेगा.

पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27.10.2023 एवं 03.11.2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार- आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2023 एवं 04.11.2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे .

ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

औड़िहार- भटनी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता एवं आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार- भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी- पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2023 तक प्री- नान इण्टरलॉक एवं 04 से 08 नवम्बर, 2023 तक नान इण्टरलॉक कार्य तथा 08 नवम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया जायेगा.

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

1. सीतामढ़ी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी .

2. आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा- बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी .

3. कटिहार से 27 अक्टूबर से 07 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

4. दरभंगा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

5. नई दिल्ली से 04 से 07 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

6. बरौनी से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

7. नई दिल्ली से 03 से 08 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

8. अमृतसर से 27 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

9. बरौनी से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर, 2023 को खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

10. सहरसा से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

Also Read: विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाला, बाल मुंडवा कर गांव में घुमाया, गंदा काम करने का भी किया प्रयास

11. गोरखपुर से 30 अक्टूबर तथा 05, 06 एवं 07 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

12. गुवाहाटी से 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर,2023 तक खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

13. गोरखपुर से 01, 04 एवं 08 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-इन्दारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज- सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी .

14. नई दिल्ली से 03 से 05 नवम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

15. आनन्द विहार टर्मिनस से 03 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

16. अमृतसर से 04 एवं 05 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

17. लखनऊ जं0 से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

18. पाटलिपुत्र से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

19. बरौनी से 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

20. दरभंगा से 07 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

21. सहरसा से 07 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

22. हावड़ा से 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

23. बनमंखी से 07 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

24. अमृतसर से 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15232 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी .

25. डिब्रूगढ़ से 06 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

26. गुवाहाटी से 05 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

27. कोलकाता से 05 नवम्बर,2023 को खुलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें