9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक बच्चे नदी-पोखर में डूबे, थोड़ी सी लापरवाही भी ले रही जान, रहें सतर्क..

बिहार में इन दिनों नदी और तालाब वगैरह लबालब भरे हुए हैं. थोड़ी सी लापरवाही भी लोगों को भारी पड़ रही है और डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में डूबने की घटना घटी और आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी.

Bihar News: सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख तुनियाही में पोखर में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी.बालक की मौत से घर मे कोहराम मच गया है.मिली जानकारी के अनुसार बालक का नाम शिवकुमार था.उसकी मां रही पोखर के बगल में घास काटने गयी थी.बालक भी उसके साथ गया था. खेलने के दौरान पोखर में पैर फिसल गया और अधिक पानी मे जाकर डूब गया.जब तक उसकी मां शोर किया और लोगों की भीड़ जमा हुई बालक डूब गया.ग्रामीणों ने बालक का शव पोखर से निकाला.

मधुबनी में डूबने से दो बच्चों की मौत

मधुबनी के मधेपुर थाना क्षेत्र के तिनकोनमा नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पचही गांव वार्ड 5 निवासी मो. इजहार 16 वर्ष बताया गया है. घटना तब घटित हुई जब बालक मधेपुर से अपने घर पचही जा रहा था. रास्ते में गेहुवां नदी के तिनकोनमा धार में स्नान करने लगा. बताया जाता है की इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं भेजा थाना स्थित भरगामा पंचायत के टेंगराहा गांव वार्ड 1 में शुक्रवार को एक आठ वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची अशोक साफी उर्फ बिहारी साफी की पुत्री 8 वर्षीय चांदनी कुमारी बतायी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची गांव के ही कुछ अन्य बच्चों के साथ घर के निकट ही बजरंगबली स्थान के निकट खेल रही थी. वहीं कोसी नदी में आई बाढ़ के पानी से सड़क टूटा हुआ था. जहां तेज धारा के साथ पानी का बहाव है. इसी दौरान खेलते-खेलते बची गहरे पानी में चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

समस्तीपुर में गंगा नदी में नहाने गया किशोर डूबा

समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ पंचायत के वार्ड 10 में एक महिला की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद में अंतिम संस्कार को बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर उस समय मातम पसर गया, जब एक किशोर गंगा नदी में डूब गया. उसकी पहचान अमरेश राय के पुत्र आदित्य कुमार (14) के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार महिला के अंतिम संस्कार के दौरान लोग शव को जला रहे थे. इसी बीच किशोर कुछ अन्य दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया. इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया. इसी बीच वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. किशोर देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया.

Also Read: क्राइम न्यूज बिहार: परिजनों ने लड़की को नदी में फेंका तो मछुआरे बने मसीहा, घर में सो रही छात्रा का गला घोंटा..
रक्सौल में  पानी में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत

हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार पंचायत के उज्जैन लोहियार मलाही टोला वार्ड नंबर दो में बुधवार शाम खेलने के क्रम में पानी में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्ची बेबी कुमारी की मौत हो गयी. मुखिया पति लाल बाबू सहनी ने बताया कि नदी के किनारे ही नागेंद्र सहनी का घर है. बच्ची दरवाजे पर पेड़ के पास खेल रही थी. खेलने के क्रम में कब वह लुढ़क कर नदी में चली गई किसी को पता नहीं चला. शाम के समय ढूंढने के क्रम में बच्ची नदी में मिली. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

रोहतास में पांच बच्चे डूबे, एक लापता

सोन नदी में बीसवा फाटक के समीप गुरुवार को नहाने गये पांच बच्चों में एक बच्चा डूब गया. डूबते हुए देख अन्य बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया. बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों ने पहले खुद तलाश की. नहीं मिलने पर प्रशासन को सूचना दी. शुक्रवार को पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोट के माध्यम से देर शाम तक सोन में बच्चे की खोज की. लेकिन, उसका पता नहीं चल पाया था. डूबा हुआ बच्चा बारह पत्थर निवासी वार्ड 36 स्थित फूल मोहम्मद खान का 14 वर्षीय पुत्र मासूम खान है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मासूम खान अपने दोस्त आरिफ, राजा, अरमान व आमीर के साथ सोन नदीं के पास गया था. इस दौरान खेल-खेल में सभी नहाने लगे. नहाने के दौरान डूबते हुए चार बच्चों को लोगों ने किसी तरह बचा लिया. लेकिन एक बच्चा मासूम खान डूब गया. दोस्तों ने इसकी सूचना घरवालों को दी.

गया में मवेशी के साथ गए किशोर की डूबकर मौत

बोधगया थाना क्षेत्र के मोचारिम गांव के सामने निरंजना नदी में शुक्रवार की शाम को अपने दादा के साथ भैंस आदि मवेशी धोने पहुंचे पहुंचे 10 वर्षीय किशोर राजकुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी. वह मोचारिम के उपेंद्र यादव का बेटा था. घटना के संबंध में बताया कि मवेशियों के धोने के दौरान राजकुमार दलदलनुमा पानी क्षेत्र में चला गया और बालू से बने दलदल में फंस कर डूब गया. कुछ देर के बाद उसे ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला गया. उसकी मौत हो गयी.

अररिया में एक युवक आज तक नहीं मिला

अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर एक माह के अंदर नहर में डूबने से पांच लोग लापता हो गये थे. प्रशासन व ग्रामीणों के अथक प्रयास से चार शवों को निकाला गया. जबकि एक आज भी लापता है. मालूम हो कि एक माह पूर्व पिठौरा नहर में डूबने से लापता हो गया था. लगातार तीन दिनों तक ग्रामीण नरपतगंज पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मधुरा सायफन में खोजबीन किया गया. लगातार प्रयास के बाद एक बाइक सवार युवक के शव को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें