13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: खगड़िया में लोजपा के दोनों खेमों का होगा शक्ति प्रदर्शन, चिराग और पारस भरेंगे हुंकार, जानें तैयारी..

Bihar: खगड़िया में लोजपा के दोनो खेमों का शक्ति प्रदर्शन होगा. चिराग पासवान रविवार को संबोधित करेंगे तो वहीं पशुपति पारस भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसे लेकर दोनों खेमों की ओर से तैयारी की गयी है. चिराग पासवान कटिहार और भागलपुर भी पहुंचे.

Bihar Politics: खगड़िया में आज रविवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. वहीं दूसरी ओर इसी महीने लोजपा के दूसरे खेमे यानी पारस खेमे का भी कार्यक्रम है. 20 अगस्त को सम्मेलन में पशुपति पारस संबोधित करेंगे. इसे लेकर दोनों खेमा अपनी मजबूत तैयारी कर रहा है.

खगड़िया में चिराग का कार्यक्रम

खगड़िया के कोशी कॉलेज मैदान में रविवार को दो बजे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल एवं आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है तो वही उनके अभिनंदन को लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टर से पट गया है. वही जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु सिंह कुशवाहा ने कहा कि रविवार को दिन के 2 बजे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, प्रदेश विस्तारक प्रमुख अजय कुशवाहा समेत प्रदेश के कई नेता शिरकत करेंगे. वही उक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर सर्वाधिक लोगों की भागीदारी को लेकर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

पारस खेमे की तैयारी..

इधर लोजपा का पारस खेमा भी खगड़िया में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में लगा है. 20 अगस्त को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला सम्मेलन होगा. कार्यकर्ताओं को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस संबोधित करेंगे. इसे लेकर शनिवार को बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो मासूम ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. सम्मेलन में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज आदि नेता शामिल होंगे. बता दें कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की जन्म भूमि खगड़िया ही है. लोजपा का एक मजबूत जनाधार खड़िया में रहा है. वहीं खगड़िया में फिर से दोनों खेमे आमने-सामने हो रहे हैं.

चिराग पहुंचे कटिहार

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान शनिवार को बारसोई पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले. उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. चिराग पासवान देर रात भागलपुर भी पहुंचे और शनि मंदिर में पूजा किए. बता दें कि कटिहार के बारसोई में पिछले दिनों बिजली के विवाद में जमकर बवाल मचा और पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी थी. इस बवाल में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी है.

बारसोई से सरकार पर साधा निशाना

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान शनिवार को गोलीकांड मामले को लेकर बारसोई पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की व न्याय का भरोसा दिलाया. सबसे पहले वे बारसोई नगर पंचायत स्थित गोलीकांड में मारे गये सोनू कुमार साह के परिजनों से मिलने चिराग पासवान उनके घर गये. वहां उनके परिवार वालों से मिले व उनका दुख दर्द सुना. उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक में जंगलराज हुआ करता था जो हमारे बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कहा करते थे और आज उसी जंगलराज के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने पूरे बिहार में महा जंगलराज कायम कर दिया है. आज लोगों को अपना अधिकार मांगने पर लाठी के साथ गोलियां भी खानी पड़ती है. जिसका जीता जागता नमूना बारसोई का गोलीकांड है. इसमें अधिकार मांगने गये निर्दोष लोगों को प्रशासन की गोली खानी पड़ी है.

पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह इस घटना की लिखित शिकायत बिहार के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से भी करेंगे. इस घटना की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करेंगे, ताकि घटना की निष्पक्ष जांच हो सके और इसमें बलिदान देने वाले लोगों के परिवार वालों को न्याय मिल सके. इसके बाद वे इस गोलीकांड में मारे गए खुर्शीद के परिवार से भी मिले और उन्हें भी न्याय का भरोसा दिलाया. मौके पर लोजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भागलपुर पहुंचे चिराग पासवान

चिराग पासवान कटिहार में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद भागलपुर के रास्ते जमुई लौटे. कटिहार से जमुई जाने के क्रम में नवगछिया बस स्टैंड पर स्वागत किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं भागलपुर पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने ललित भवन के पास शनि मंदिर में पूजा अर्चना की. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर वो सरकार पर हमलावर दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें