19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा, राज्य के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

नीतीश कुमार ने कहा है कि अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण होगा. इससे लोगों को इलाज में अधिक सुविधा होगी. भोजपुर, बक्सर और कटिहार में मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है. हमलोगों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करा दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण होगा. इससे लोगों को इलाज में अधिक सुविधा होगी. भोजपुर, बक्सर और कटिहार में मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है. हमलोगों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करा दिया है. साथ ही इन कॉलेजों में लड़कियों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर की कैबिनेट की बैठक में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर और उजियारपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर उच्च आवासीय विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के रामनगर नरघोघी में नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.

कमियों को दूर करें अधिकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक और कर्मियों की आवश्यकता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यकता के अनुरूप कमी दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये हैं और कई जगहों पर मेडिकल कॉलेज भी बनवाये गये हैं. सभी जिलों में पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गयी है.

मेंटेनेंस और साफ-सफाई का निर्देश

समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने कहा कि बगल में ही मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने कॉलेज भवन के मेंटेनेंस और इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया. यहां आने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं इसलिए छात्रों की परेशानियों का ध्यान रखते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं.

श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण जल्द कराने का दिया निर्देश

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के रामनगर नरघोघी में निर्माणाधीन श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें. इसकी बाहरी चहारदीवारी को ऊंचा कराएं और चहारदीवारी के किनारों पर पौधारोपण कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें