14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में बेफिक्र होकर चला सकेंगे CNG गाड़ी, अब पेट्रोल-डीजल की टेंशन होगी खत्म, यहां बनेंगे स्टेशन..

Bihar CNG Pump: भागलपुर में भी अब सीएनजी स्टेशन बनेंगे. अप्रैल महीने में इसकी शुरूआत हो जाएगी. जिसके बाद अब भागलपुर के लोग पेट्रौल डीजल के बदले सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bihar News: भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आप जल्द ही सीएनजी वाहन का उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए आपको अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिले में दो सीएनजी स्टेशन शुरू होने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी अब जोर से हो रही है. भागलपुर शहर से सटे इलाके में ये स्टेशन बनाए जाएंगे.

दो सीएनजी स्टेशन अप्रैल से शुरू होंगे

भागलपुर में घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति से पहले ही जिले में दो सीएनजी स्टेशन अप्रैल से शुरू हो जायेंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के सीएनजी स्टेशन को लेकर तैयारी तेज गति से जारी है. पहले चरण में भागलपुर शहर से सटे इलाके में दोनों सीएनजी स्टेशन इस साल शुरू किया जायेगा.

यहां बनेगा सीएनजी स्टेशन

इन दो सीएनजी स्टेशनों में शिवआर्यन पेट्रोल पंप भागलपुर बायपास व अकबरनगर बगीचा के पास स्थित परशुराम पेट्रोल पंप परिसर में दोनों सीएनजी स्टेशन लगाये जायेंगे. दोनों स्टेशनों को ट्रक में सीएनजी भरकर पहुंचाये जायेंगे. मुंगेर से भागलपुर तक पाइप लाइन बिछने के बाद दोनों स्टेशनों को पाइप से ही लगातार आपूर्ति होती रहेगी.

सीएनजी स्टेशन का ड्राइंग बनकर तैयार

आइओसीएल प्रबंधन के अनुसार, दोनों सीएनजी स्टेशन का ड्राइंग बनकर तैयार हो गया है. मार्च तक फाउंडेशन का काम पूरा होगा. फिर अप्रैल से आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. तब सीएनजी सुविधा वाले वाहनों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) रिफिलिंग की सुविधा मिलेगी.

Also Read: Bihar: ‘हम तो शुरू से इनके निशाने पर..’ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने विपक्ष से की ये अपील…
लखीसराय में पांच सीएनजी स्टेशन चालू

आइओसीएल प्रबंधन के अनुसार लखीसराय व मुंगेर के बीच पांच सीएनजी स्टेशन चालू हो गया है. इनमें से तीन सीएनजी स्टेशन को हाल में ही शुरू किये गये हैं. इन पांच सीएनजी स्टेशन को पाइप लाइन बिछा कर सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है. इनमें से एक सीएनजी स्टेशन से सीएनजी को ट्रक में भरकर भागलपुर के दो स्टेशनों में आपूर्ति की जायेगी.

डीजल व पेट्रोल के बदले अब सीएनजी वाहनों का कर सकेंगे इस्तेमाल

इस समय भागलपुर समेत आसपास के जिले में डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बहुतायत है. सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन खुलने के बाद लोग अपने वाहनों में आंशिक बदलाव कर सीएनजी सिलिंडर लगाकर वाहन चला सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें