Bharat Jodo Yatra: नया साल 2023 का इंतजार बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेसब्री से है. दरअसल, बिहार कांग्रेस के लिए नए साल के शुरुआत में ही भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे बिहार आने वाले हैं. आगामी पांच जनवरी को बांका से भारत जोड़ा यात्रा का बिहार में शुभारंभ होगा. इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है.
आगामी पांच जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा बिहार का शुभारंभ बांका जिले के मंदार पर्वत से हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ व इस उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे. यह यात्रा 12 सौ किलोमीटर का सफर तय कर बोधगया पहुंचेगी. इस यात्रा व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने 25 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया है.
कोर कमेटी में सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड के कोऑर्डिनेटर पदेन सदस्य के रूप में रहेंगे. 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस गांधी आश्रम में धूमधाम से मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी डा. समीर कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. स्थापना दिवस समारोह के बाद आवश्यक बैठक भी आयोजित की जायेगी. जिसमें सभी से उपस्थित रहने की अपील की गयी है. इसकी जानकारी कार्यालय सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी.
Also Read: New Year 2023: बिहार के इस इलाके में हैं तो नए साल पर टॉय ट्रेन से दार्जिलिंग की करें सैर, जानिये शेड्यूल
महेश्वरी प्रसाद सिंह, मजहुल हक अंसारी, अशुतोष कुमार उर्फ आशु, संजय कुमार झा, अब्दुल जब्बार अंसारी, अजय चक्रवर्ती, विश्वजीत कुमार सिंह, आनंद कृष्ण सिंह, महेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, सुनैना झा, कंचना सिंह, दिवाकर यादव, मनीष कुमार घोष, बबलू चौधरी, राघवेंद्र कुमार सिंह, अनिल झा, मंजूर आलम, राजीव कुमार रंजन, राहुल देवा, नवनीत सिंह बंटी, शमी हासमी, जाहुल आलम व रमेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू.
Posted By: Thakur Shaktilochan