17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination in Bihar: बिहार में कोरोना का टीका बिल्कुल फ्री, Covid Vaccination के लिए जा रहे हैं तो इन बातों और कागजातों का जरूर रखें ध्यान

Corona Vaccination in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने अपने आज 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाया, इसके साथ ही तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. बिहार में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का टीका बिल्कुल मुफ्त लगेगा. निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने अपने आज 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाया, इसके साथ ही तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. बिहार में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का टीका बिल्कुल मुफ्त लगेगा. निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी. टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत एक मार्च से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है.

दो मार्च से उनका टीकाकरण भी शुरू हो जायेगा. पटना जिले में 46 की जगह अब 100 से अधिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाया जायेगा. इस चरण में जिले में 11 निजी अस्पताल और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल कर दिया गया है. यहां बुजुर्गों को वैक्सीन लगायी जायेगी. तीसरे चरण में वह सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जिनकी उम्र एक जनवरी 2022 को 60 साल हो रही है.

Corona Vaccine in Bihar: वैक्सीन लेने के लिए चाहिए होंगे यह दस्तावेज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार करीब 10 पहचान पत्र हैं. इनमें आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेवर स्कीम द्वारा जारी हेल्थ कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटो युक्त पासबुक, पेंशन संबंधित दस्तावेज मान्य होंगे. इनमें से कोई एक भी पहचान पत्र ले जाकर आप वैक्सीन ले सकते हैं.

Corona Vaccine in Bihar: चार मानकों के आधार पर निजी अस्पतालों का चयन

टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों के चयन के लिए चार मानक निर्धारित किये गये हैं. इनमें वैक्सीनेटर की उपलब्धता, कोल्डचेन सुविधा, रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण के लिए पर्याप्त जगह सहित टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए किसी भी आंशिक प्रभाव का परखने की सुविधा शामिल हैं. मानकों पर खरा उतरने पर फिलहाल 50 अस्पतालों का चयन हुआ है. उनका भौतिक सत्यापन चल रहा है.

Corona Vaccine Registration: रजिस्ट्रेशन की तीन प्रकार से व्यवस्था

सोमवार सुबह 10 बजे से कोविड 2.0 की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन सहित अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी. इसके साथ ही समूहों में टीकाकरण के लिए भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी.

Corona Vaccine AAdhar: आधार कार्ड अनिवार्य

रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड अनिवार्य है. इसके नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड सहित फोटो और जन्मतिथि के साथ वाले परिचयपत्र शामिल किये गये हैं. इसके अलावा स्वयं या परिवार का मोबाइल नंबर भी देना होगा. एक मोबाइल नंबर पर चार व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. जिनके पास मोबाइल नंबर नहीं होंगे, उनके लिए स्थल पर मौजूद कर्मी के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल होगा.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें