राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तर एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को भी सीमित किया गया है. वहीं मुजफ्फपुर जिले में 19 % सीनियर सिटीजन को ही अब तक कोरोना टीकाकरण के बूस्टर डोज लगा हैं. जबकि कोरोना टीका के दोनो डोज का 3 लाख 48 हजार 192 को लगाया जा चुका हैं. जिले के किन प्रखंडों में कितने बूस्टर डोज सीनियर सिटीजन को लगाया गया है, इसकी सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया हैं. किस प्रखंड में कितना प्रतिशत बूस्टर डोज सीनियर सिटीजन को दी गई है, इसका अलग अलग रैकिंग की गई हैं. जिन प्रखंड के सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज कम लगा है, उस पीएचसी प्रभारी को तलब किया गया हैं.
जिले के 16 प्रखंड में सीनियर सिटीजन को कोरोना टीका के बूस्टर डोज का सबसे खराब स्थिति बोचहां प्रखंड का हैं. बोचहां प्रखंड में 7.5 % सीनियर सिटीजन को ही कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया गया हैं. इस प्रखंड में 1327 सिनीयर सिटीजन ही अब तक बूस्टर डोज लिये हैं. बोचहां के बाद साहेबगंज प्रखंड की भी स्थिति खराब हैं. इस प्रखंड में 9.4 % सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज दिया गया हैं. इस प्रखंड में 1608 सीनियर सिटीजन ही बूस्टर डोज लिये हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज में सबसे बेहतर मुरौल प्रखंड को रखा गया हैं. यहां 40.7 % को बूस्टर डोज दिया गया हैं. दूसरे नंबर पर अरबन क्षेत्र है, यहां 39.0 % को बूस्टर डोज लगा हैं. जबकि तीसरे नंबर पर सकरा है, यहां 25.5% को बूस्टर डोज दिया गया हैं.
प्रखंड प्रतिशत कितने लिये
औराई 20.0 3937
बंदरा 21.1 2341
बोचहां 7.5 1327
गायघाट 14.6 3183
कांटी 24.5 4068
कटरा 14.1 2578
कुढ़नी 12.2 2867
मड़वन 18.7 1890
मीनापुर 16.2 4796
मोतीपुर 13.8 3103
मुरौल 40.7 4471
मुशहरी 17.9 3260
पारु 12.8 2993
साहेबगंज 9.4 1608
सकरा 25.5 6235
सरैया 12.2 2680
अरबन 39.0 16132