20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: मुजफ्फरपुर में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, केवल 19% बुजुर्गों को ही अब तक लगा बूस्टर डोज

राज्य में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने लोगों को एतिहात रखने की सलाह दी है. वहीं जिले में अब तक केवल 67,469 लोगों को ही बूस्टर डोज लगा है. जिले में सबसे कम बोचहां 7.5% व मुरौल में 40.7% लोगों को बूस्टर डोज लगा है. 3.48 लाख को कोरोना के दोनों डोज लगाया गया है.

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तर एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम को भी सीमित किया गया है. वहीं मुजफ्फपुर जिले में 19 % सीनियर सिटीजन को ही अब तक कोरोना टीकाकरण के बूस्टर डोज लगा हैं. जबकि कोरोना टीका के दोनो डोज का 3 लाख 48 हजार 192 को लगाया जा चुका हैं. जिले के किन प्रखंडों में कितने बूस्टर डोज सीनियर सिटीजन को लगाया गया है, इसकी सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया हैं. किस प्रखंड में कितना प्रतिशत बूस्टर डोज सीनियर सिटीजन को दी गई है, इसका अलग अलग रैकिंग की गई हैं. जिन प्रखंड के सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज कम लगा है, उस पीएचसी प्रभारी को तलब किया गया हैं.

बोचहां प्रखंड वैक्सीनेशन में सबसे पीछे

जिले के 16 प्रखंड में सीनियर सिटीजन को कोरोना टीका के बूस्टर डोज का सबसे खराब स्थिति बोचहां प्रखंड का हैं. बोचहां प्रखंड में 7.5 % सीनियर सिटीजन को ही कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया गया हैं. इस प्रखंड में 1327 सिनीयर सिटीजन ही अब तक बूस्टर डोज लिये हैं. बोचहां के बाद साहेबगंज प्रखंड की भी स्थिति खराब हैं. इस प्रखंड में 9.4 % सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज दिया गया हैं. इस प्रखंड में 1608 सीनियर सिटीजन ही बूस्टर डोज लिये हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज में सबसे बेहतर मुरौल प्रखंड को रखा गया हैं. यहां 40.7 % को बूस्टर डोज दिया गया हैं. दूसरे नंबर पर अरबन क्षेत्र है, यहां 39.0 % को बूस्टर डोज लगा हैं. जबकि तीसरे नंबर पर सकरा है, यहां 25.5% को बूस्टर डोज दिया गया हैं.

किस प्रखंड में कितने प्रतिशत सीनियर सिटीजन को लगा बूस्टर डोज

प्रखंड प्रतिशत कितने लिये

औराई 20.0 3937

बंदरा 21.1 2341

बोचहां 7.5 1327

गायघाट 14.6 3183

कांटी 24.5 4068

कटरा 14.1 2578

कुढ़नी 12.2 2867

मड़वन 18.7 1890

मीनापुर 16.2 4796

मोतीपुर 13.8 3103

मुरौल 40.7 4471

मुशहरी 17.9 3260

पारु 12.8 2993

साहेबगंज 9.4 1608

सकरा 25.5 6235

सरैया 12.2 2680

अरबन 39.0 16132

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें