11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना संकट: अप्रैल माह में 989 की मौत, मई के 4 दिन में ही 364 की कोरोना ने ली जान, सतर्क रहें-सुरक्षित रहें

Coronavirus Bihar Update: घातक कोरोनावायरस के कहर से बिहार कराह रहा है. कोरोना बिहार में मौत का तांडव खेल रहा है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. अप्रैल के 30 दिन में 989 कोरोनो संक्रमितों की मौत हुई. जबकि मई के चार दिन में ही 364 लोगों की मौत हो चुकी है.

घातक कोरोनावायरस के कहर से बिहार कराह रहा है. कोरोना बिहार में मौत का तांडव खेल रहा है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. अप्रैल के 30 दिन में 989 कोरोनो संक्रमितों की मौत हुई. जबकि मई के चार दिन में ही 364 लोगों की मौत हो चुकी है. रोजाना नये संक्रमितों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा का है.

मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 14794 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 11926 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. वहीं, रिकॉर्ड 105 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 10 हजार 430 हो गयी है. मौजूदा हालात में सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने में ही भलाई है.

बिहार में कोरोना के खिलाफ एक्शन में थोड़ी देरी हुई है. लॉकडाउन की मांग दो सप्ताह पहले से ही चल रही थी लेकिन सरकार ने ये फैसला आज से लागू किया. बिहार अगले 15 दिन तक लॉकडाउन रहेगा. कोरोना संक्रमण की रफ्तार अगर नहीं थमी तो इसका आगे बढ़ना तय है. बीते साल कुल 68 दिनों का लॉकडाउन लगा था. हालांकि तब लॉकडाउन की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी.

Corona in Bihar: अप्रैल के भयावह आंकड़े

मार्च के अंतिम दिनों में होली के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज से बढ़ने लगी. अपेरैल माह में जानलेवा वायरस ने 989 लोगों की जान ली और लगभग 204790 लोगों को संक्रमित कर दिया. तेजी से बढ़ते मामलों के कारण एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 103821 हो गई.

विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन में थोड़ी देरी हुई है लेकिन अभी भी सख्ती के साथ इसका पालन करा दिया जाए तो कोरोना के पीक पर आने का बिहार में कोई खास असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि मई माह के 4 दिन में 364 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट भी अब 78.36% पहुंच गया है. एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 107667 हो गई है.

Corona Death In Bihar: मई में और खतरनाक कोरोना

  • 01 मई को बिहार में मिले 15853 नये कोरोना पॉजिटिव, 80 की मौत

  • 02. मई को बिहार में मिले 13534 नये कोरोना पॉजिटिव, 97 की मौत

  • 03. मई को बिहार में मिले 11407 नये कोरोना पॉजिटिव, 82 की मौत

  • 04. मई को बिहार में मिले 14794 नये कोरोना पॉजिटिव, 105 की हुई मौत

Also Read: जिनके घर में शादी-विवाह जैसे शुभ आयोजन, उनसे सीएम नीतीश की मार्मिक अपील, क्या कोरोना काल में लोग करेंगे अमल?

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें