24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नौकरी का झांसा देकर टेस्ट लेने के नाम पर लाखों की ठगी, जानिए कैसे फर्जी आईडी कार्ड भेज लगाया चूना

Crime News: बिहार में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है. फर्जी आईडी कार्ड भेज भी साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए का चूना लगाया है. साइबर ठग अलग- अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे है.

Crime News: बिहार में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी की गई है. फर्जी आईडी कार्ड भेज भी साइबर अपराधियों ने पीड़ित को अपना शिकार बनाया है. थाने में मामला दर्ज कराया गया है. नौकरी का झांसा देकर कई राउंड टेस्ट लेने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. बता दें कि राजधानी पटना में अलग- अलग तरीके से साइबर शातिरों ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली है. जानकारी के अनुसार साइबर बदमाशों ने श्रीकृष्णापुरी निवासी आनंदी कुमार को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया और दस लाख रुपये की ठगी कर ली है. आनंदी को कई राउंड टेस्ट लेने व पैसा निवेश कर लाखों कमाने का झांसा दिया. इसमें आनंदी कुमार फंस गये और लगातार पैसे निवेश करते गये. करीब दस लाख की राशि जब हो गयी तो उन्हेें ठगी का अहसास हुआ और फिर साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया.

नारकोटिक्स अधिकारी बन पांच लाख की ठगी

पीड़ित आनंदी मूल रूप से नवादा के माधोपुर के रहने वाले हैं. वहीं सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गोसाइ घाट लेन के रहने वाले रोहित चौधरी से साइबर ठगों ने नारकोटिक्स अधिकारी बनकर पांच लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में रोहित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि एक कूरियर कंपनी से कॉल आया और कहा कि आपके नाम से कूरियर आया है, जिसमें गैर कानूनी सामान है. इसके बाद ठग ने कॉल डायवर्ट कर एक अधिकारी से बात करवाया. बात करने वाले शख्स ने अपने आप को नारकोटिक्स का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपके खाते में कई सारे इलिगल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, जिसकी जांच की जायेगी. इसके बाद उसने अपना फर्जी आइडी कार्ड भेजा. उसने बोला कि आप पर कार्रवाई होगी, नहीं तो आप बताये गये अकाउंट में पैसा भेज दें. इसके बाद रोहित चौधरी ने दो बार में पांच लाख 70 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया.

Also Read: पटना होते हुए समस्तीपुर से मुंबई तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, इन स्टेशनों पर ठहराव, देखें शेड्यूल
यूके से कूरियर भेजने के नाम पर लगाया चूना

इसी तरह एसकेपुरी इलाके के रहने वाले डॉ. राहुल कुमार शर्मा के खाते से तीन बार में साइबर शातिरों ने 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी कर ली है. इसकी जानकारी तब हुई जब वह अगले दिन मैसेज देखे. इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत की गयी है. वहीं दूसरी ओर बेऊर के रहने वाले शशि रंजन से क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्ज लगने का झांसा देकर 35251.71 रुपये की ठगी कर ली है. इसके अलावा जहानाबाद के नेहा कुमारी से इंस्टाग्राम पर बात करने वाले विदेशी शख्स ने यूके से कूरियर भेजने के नाम पर 20 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली है. उसने कहा कि अगर पैसा नहीं भेजोगी तो मनी लौंड्री का केस हो जायेगा. इसके अलावा ठाकुरबाड़ी के रहने वाले अमित रंजन से टेलिग्राम पर प्रॉफिट दिलाने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपये की ठगी की है. वहीं कुत्ता गुमशुदगी हेल्प लाइन के चक्कर में शिवपुरी की बबीता से 56 हजार 520 रुपये की निकासी कर ली है.

Also Read: बिहार के इस शहर में कई दशकों से चली आ रही है अनोखी परंपरा, कंधे के जरिए किया जाता है दुर्गा माता का विसर्जन..
मैसेज से सावधानी बरतने की जरुरत

इधर, शहरी इलाके के लोगों के मोबाइल पर बिजली काटने का मैसेज मिला. जिस पर लिखा है कि बिजली बिल अपडेट नहीं है, आप का पावर कट जाएगा .इस प्रकार के मैसेज से सावधान किया गया है. बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. साइबर सेल के एडीजी नैयर हसनैन खान को शिकायत की गयी है. बिजली कटने का समय सुबह दस बजे दोपहर एक बजे तक है. उपभोक्ता मैसेज भेजने वाले नंबर पर कॉल नहीं करें. लोगों को ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है. सावधानी से लोग ठगी का शिकार होने से बच सकते है. बताया जा रहा है कि हर दिन साइबर थाने में ठगी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, कई लोगों से ठगी हो रही है. साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए अलग- अलग तरीके अपना रहे है. मोबाइबल में आने वाले मैसेज से सावधान रहने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें