13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगूसराय में ताश खेलने के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, स्थानीय लोग हुए आक्रोशित

Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में ताश खेलने के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है. यह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में दीपावली के दिन ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में दिनदहाड़े दोस्तों ने ही युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है . यह घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव की है. बताया जाता है कि आगापुर गांव निवासी दिनेश चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को दोस्त ने फोन करके बुलाया था. दीपक कुमार दीपावली के मौके पर आगापुर गांव के बाहर बलवा चौर के बगीचे में अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहा थाा. संभावना जताई जा रही है कि ताश खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्तों ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर दीपक को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.


स्थानीय लोगों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

बेगूसराय में हुए हत्घया की घटना की सूचना पर परिजन और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं .घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया है. फिलहाल मौके पर मंसूरचक थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करने में जुटी है. लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Also Read: बिहार: नवादा में जुआ खेलने के विवाद में हत्या, पटना में मर्डर के बाद लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

वहीं, बक्सर में दीप जलाने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग की वारदात सामने आई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल है. काली मंदिर के समीप दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली चला दी. इसमें एक शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. आनन- फानन में परिजनों ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां घायल का इलाज जारी है. धनसोइ के रहने वाले श्रीकांत सिंह दीप जलाने के लिए मंहिर पहुंचे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान पहले से मौजूद लोगों के साथ विवाद हो गया. इसी में दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी. गोली लगते ही श्रीकांत जमीन पर गिर गए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई. बक्सर के एसपी मनीष कुमार में मंदिर में गोलीबारी की पुष्टी की है. उन्होंने बताया है कि दो पक्षों के विवाद में गोलीबारी हुई है. इसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति को गोली लगी है. आरोपियों की गिरप्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना से इसके में मातम पसरा है.

Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्‌भुत परंपरा
मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

वहीं, मुजफ्फरपुर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिले के चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में अपराधियों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि, गोली किसने मारी और क्यों मारी है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है. मृतक के भाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके भाई की दुकान हरपुर किशुनी गांव स्थित चकिया से पूरन छपरा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे है. उन्हें जानकारी दी गई कि उनके भाई को गोली मारी गई है. वहां जाकर देखा तो वह सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें