Crime News: बिहार की राजधानी में एक युवक का शव ट्रॉली बैग में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक की हत्या के बाद उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. सड़क के किनारे झाड़ियों से युवक का बरामद किया गया है. पुलिस युवक के शव के शिनाख्त में जुटी है. पटना- औरंगाबाद सोन नहर रोड किनारे झाड़ी में लावारिस पड़े एक ट्रॉली बैग में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बैग में लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पायी. ग्रामीणों की सूचना पर जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि सोन नहर रोड में कई सालों में अनेकों ऐसे शव सड़क किनारे फेंका हुआ बरामद हुआ है. लेकिन, किसी की शिनाख्त नहीं हो पायी. पटना से झारखंड तक जाने वाली सोन नहर मार्ग का अपराधी हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. दूर दराज के जिलों से हत्या के बाद पटना के सोन नहर में शव ठिकाने लगाने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार में मौत का तांडव: आधा दर्जन लोग डूबे तो कई ठनके की चपेट में आए, पेड़ की टहनी के नीचे दबकर भी हुई मौत..
जानीपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोन नहर रोड में गाजाचक महमदपुर गांव के सामने सड़क किनारे लावारिस खून सना बैग फेंका हुआ देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रॉली बैग को खोला तो उसमें करीब 40 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ. ट्रॉली बैग में शव के टुकड़े-टुकड़े को इस तरह से रखा हुआ था जैसे कपड़ों या अन्य सामान को बैग में रखा जाता है. मृतक का सिर सहित शरीर को कई टुकड़ों में काट कर बैग में भर कर जानीपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया. पुलिस का कहना है की अन्यत्र इलाके से हत्या करके शव को इस इलाके में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी तफ्शीस में जुटी है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: बिहार के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, भागलपुर-बांका समेत 18 जिलों में ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी..
इधर, दानापुर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट में एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी मुकलेश राम, राजू राम, क्षात्री राम व गोलू को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जख्मी मुखलेश ने पड़ोसी अशोक राम, उदय, सनोज, रीना, प्रमोद समेत एक दर्जन पर नामजद मामला दर्ज कराया है. मुकलेश ने बताया कि मेरा पुत्र ने अशोक राम की पुत्री से प्रेम विवाह कर लिया है और कोर्ट में 164 के बयान में लड़की ने लड़के के साथ रहने के लिए कहा था. इसी रंजिश को लेकर अशोक ने रॉड व हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
रक्सौल के श्यामपुर चौक कैनाल रोड पर श्यामपुर बाजार के समीप अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य बच्चा पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी. बच्चा पासवान अपने नियमित रूटीन के तहत मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. श्यामपुर चौक से 100 मीटर से पहले नौलाखा पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने बच्चा पासवान को घेर लिया. उनके सिर समेत पूरे शरीर छह गोलियां मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए रक्सौल की तरफ भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी बैठे थे. पीछे बैठा हुआ बदमाश आर्मी का टी-शर्ट पहने हुआ था. घटना के तुरंत बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने शव को रक्सौल-छौड़ादानो नहर कैनाल रोड पर रखकर जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर दी. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.