Crime News: राजधानी पटना में कई चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए है. चेन स्नैचिंग के लिए शहर में 68 हॉट स्पॉट है. जनवरी से अगस्त तक 40 मामले दर्ज किए गए है. राजधनी में 68 हॉट स्पॉट वाले इलाके बन चुके है. शहरी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ने की बात कही जा रही है. खास कर अगस्त माह में कई महिलाएं व पुरुषों से बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. पटना में ऐसे 68 हॉट स्पॉट हैं, जहां लगातार चेन स्नेचिंग व मोबाइल फोन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. खास बात यह है कि कई जगहों पर स्मार्ट सिटी के कैमरे सही से काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिलने में परेशानी हो रही है.
जनवरी से लेकर जुलाई तक 40 चेन छिनतई की घटनाएं घटित हुई. मसलन बदमाशों ने करीब 30 लाख का सोना जनवरी से अगस्त तक छीन लिया. इसमें कोतवाली, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, गांधी मैदान थाना आदि शामिल हैं. सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने भी माना कि अगस्त में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर जुलाई तक 40 कांड प्रतिवेदित हुए हैं. इनमें से 13 कांडों का खुलासा किया जा चुका है और दस कांडों में रिकवरी की गयी है. कई कांडों में सीसीटीवी फुटेज या स्मार्ट सिटी का कैमरा सही से काम नहीं कर पाने के कारण कांड के खुलासे में देरी हो रही है.
Also Read: बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुसी, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, चार घायल
घटना की सूचना देर से मिलने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के साथ स्नेचिंग की घटना होती है, वह तुरंत ही सूचित करें. इससे बदमाशों को पकड़ा जा सकता है. देर से सूचना मिलने पर बदमाशों को भागने का समय मिल जाता है. शहर में कुल 68 स्पॉट की पहचान की गयी है. उन तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जायेगा. साथ ही डायल 112 की टीम को भी वहां लगाया जायेगा. साथ ही उन हॉट स्पॉट पर निगरानी के लिए लोकल थाना पुलिस को भी लगाया जायेगा.
Also Read: बिहार: रक्षा बंधन पर केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, सस्ता हुआ रसोई गैस, जानें आपके शहर में क्या है LPG के दाम
-17 अगस्त को एसके पुरी क्षेत्र में महिला नविता सिन्हा की चेन छीन ली गई.
-18 अगस्त को रेणु देवी सब्जी खरीद कर जाने के क्रम में राजापुर पुल के पास चेन छीनी गई.
-18 अगस्त को प्रतिमा कुमारी से पाटलिपुत्र गोलंबर पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन छीनी.
-19 अगस्त को फ्रेजर रोड में सेवानिवृत इंजीनियर की पत्नी सरोज से बाइक सवारों बदमाशों ने चेन छीनी.
-20 अगस्त को राजवंशी नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बीपीएससी के सदस्य की पत्नी से चेन छीनी. इस मामले में बदमाश गिरफ्तार.
-21 अगस्त को कंकड़बाग साईं मंदिर से पूजा कर के निकल रही शिक्षिका पूजा यादव से सोने की चेन छीनी.
-22 अगस्त को कदमकुआं इलाके के साहित्य सम्मेलन के पास बाइक सवार बदमाशों ने किरण देवी की चेन छीनी.
-23 अगस्त को कुर्जी मोड़ पर बच्चे को स्कूल छोड़ने के समय राधा देवी से चेन छीन ली.
-24 अगस्त को ईको पार्क के पास मॉर्निंग वॉक करने के दौरान महिला निर्मला झा से सोने की चेन छीनी.
-26 अगस्त को बोरिंग कैनाल रोड में अर्चना श्रीवास्तव से दो लाख रुपये की चेन छीन ली गयी.
पटना के गर्दनीबाग थाने के विष्णुपुरी चितकोहरा निवासी रविरंजन कुमार से 60 हजार कीमत की सोने की चेन बदमाशों ने झपट्टा मार कर छीन ली. बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद न्यू बाइपास की ओर भाग गये. घटना उस समय हुई जब वे चितकोहरा बाजार से विष्णुपुरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और चेन झपट्टा मार कर छीन ली और भाग गये. रविरंजन कुमार ने स्कूटी से काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे उन लोगों को पकड़ में नहीं आ पाये. दोनों ही बदमाश न्यू बाइपास की ओर निकल गये. रविरंजन कुमार ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर न्यू बाइपास तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है.