19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद साइबर बदमाशों ने लड़की बन की ठगी, आईडी डिलीट करने के लिए मांगे लाखों रुपये

Crime News: बिहार में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर लड़की बन दोस्ती की. इसके बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, कई लोगों के खातों से लाखों की निकासी भी की गई है.

Crime News: बिहार में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने इंस्टाग्राम पर लड़की बन दोस्ती की. इसके बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, कई लोगों के खातों से लाखों की निकासी भी की गई है. राजीव नगर के एक युवक से लड़की बन ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. शुरुआत में अपराधियों ने नॉर्मल चैटिंग की और फिर अचानक वीडियो कॉल किया. इस वीडियो कॉल को युवक ने रिसीव किया. इसमें लड़की नग्न अवस्था में थी. इसके बाद युवक ने कॉल काट दिया. इसी बीच साइबर अपराधियों ने युवक को आपत्तिजनक फोटो भेजा और उस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. साथ ही एक साइबर बदमाश ने पुलिस बन भी युवक को कॉल किया और युवक को बताया कि आप पर एक लड़की ने छेड़खानी का केस दर्ज कराया है. युवक को धमकी दी गई. इसके बाद वह डर गया. पैसो की डिमांड के बाद युवक ने 51 हजार रुपए दिए. लेकिन, साइबर बदमाश और रुपयों की मांग करने लगे.

पीड़ित ने थाने में करवाया मामला दर्ज

साइबर बदमाशों की लाखों की डिमांड के बाद युवक ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूसरी ओर साइबर अपराधियों की ओर से फेसबुक पर फेक आईडी डिलीट करने के नाम पर युवती से पांच लाख रुपये की मांग की गई है. राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली एक युवती का बदमाशों ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाया. इसके बाद गलत व आपत्तिजनक पोस्ट कर लाखों की डिमांग की है. युवती ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

Also Read: बिहार: छठ को लेकर गया के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, कई ट्रेनें‍ हुई रद्द, देखें शेड्यूल
लिंक पर क्लिक करते ही खाता हुआ खाली

साइबर शातिरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों के खातों से तीन लाख पांच हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में कंकड़बाग के मनोहर परिहार, पत्रकार नगर के सुमन चौधरी और कदमकुआं की शिल्पी कुमारी ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर मामला दर्ज कराया है. बता दें कि शातिरों ने तीनों से एनी डेस्क डाउनलोड करवा कर पैसे की निकासी की है. बताया जाता है कि पीड़ित मनोहर को एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप मैसेज कर वर्क फ्रॉम होम करने का ऑफर मिला. बात करने के बाद बदमाश ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक करते ही एनी डेस्क डाउनलोड हो गया. इसके बाद शातिरों ने खाते से एक लाख पांच हजार रुपये की निकासी कर ली. इसी तरह सुमन और शिल्पी को भी अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने सुमन को मुनाफे का झांसा देकर लिंक भेजा और शिल्पी को केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर लिंक भेजा. दोनों ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया और मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड हो गया. इसके बाद दोनों के खाते से एक- एक लाख रुपये की निकासी हो गई.

Also Read: Bihar Breaking News Live: पूर्व सांसद आनंद मोहन के गांव जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, प्रतिमा का होगा अनावरण
नौकरी का झांसा देकर की ठगी

साइबर बदमाश पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बेरोजगार युवकों, घरेलू महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. दानापुर निवासी प्रिति कुमारी से साइबर बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर सात लाख रुपए की ठगी की है. ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल में मामले की शिकायत की है. बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाकर भी लगातार ठगी की जा रही है. ऐसे कई मामले सामने आए है. लिंक पर क्लिक करते ही लोगों का खाता खाली हो जा रहा है. साइबर बदमाश ने बिजली विभाग का एसडीओ बन कर शिवपुरी के गौरव कुमार को फोन कर बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन कटने की जानकारी दी. साथ ही सुविधा व एनी डेस्क एप की मदद से बिल को जमा करने को कहा. इसके बाद उनके खाते से करीब एक लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. टेंट का सामान लेने का झांसा देकर भी अपराधियों ने ठगी की है. पटना में साइबर बदमाशों ने सेना का ऑफिसर बन कर टेंट व्यवसायी प्रेमपाल सिंह से कुछ सामान लेने का झांसा दिया. इसके बाद झांसा देकर 82 हजार रुपये की ठगी कर ली है. मालूम हो कि साइबर अपराधी अलग- अलग हथकंडे अपनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें