26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ठगी के लिए नये हथकंडे अपना रहे ठग, क्रेडिट कार्ड में ऑफर देने के नाम पर शातिरों ने लगाया लाखों का चूना

Crime News: बिहार में साइबर अपराधी अपराध के लिए नए और अलग- अलग हथकंडे अपना रहे है. इसी कड़ी में क्रेडिट कार्ड में ऑफर देने के नाम पर शातिरों ने लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

Crime News: बिहार में साइबर अपराधी अपराध के लिए नए और अलग- अलग हथकंडे अपना रहे है. इसी कड़ी में क्रेडिट कार्ड में ऑफर देने के नाम पर शातिरों ने लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. राजधानी पटना के अगमकुआं के रहने वाले प्रत्युष और सुधांशु के खाते से साइबर शातिरों ने क्रेडिट कार्ड में डिस्काउंट ऑफर देने के नाम पर तीन लाख दो हजार रुपये की निकासी कर ली है. इन्हें इस मामले की जानकारी तब हुई जब पैसे की निकासी का मैसेज इनके मोबाइल फोन पर आया. दोनों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार प्रत्युष और सुधांशु दोनों एक ही फ्लैट में रहते हैं. पटना में रहकर जॉब करते हैं. दोनों ने क्रेडिट कार्ड के लिए एक वेबसाइट से अप्लाइ किया था. इसके बाद ही प्रत्युष के नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को निजी बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि क्रेडिट कार्ड के लिए आपने अप्लाइ किया था. अभी क्रेडिट कार्ड लेने पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. इसके बाद दोनों ने क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सहमति दे दी.


लिंक पर क्लिक करते ही खाता हुआ खाली

पीड़ित ने इस मामले में जानकारी दी है. उसने बताया है कि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए शख्स सबसे पहले नाम-पता पूछा. इसके बाद सारी जानकारी लेने के बाद कहा कि आप एक बार जानकारी मिला लें. ऑनलाइन फॉर्म कह कर एक लिंक वाट्सएप पर भेज दिया. दोनों के मोबाइल पर लिंक भेजा गया. जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, वैसे ही दोनों के खाते से आठ बार में 3.2 लाख रुपये की निकासी हो गयी. प्रत्युष के खाते से दो लाख रुपये और सुधांशु के खाते 1.2 लाख रुपये की निकासी हो गयी है. इसके बाद इन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read: बिहार: दिवाली में पटाखों के कारण अगलगी, आग से निपटने के लिए बनेंगे 44 फायर पोस्ट, जानिए क्यों होती है आतिशबाजी
बिजली का रिचार्ज अपडेट करने के नाम पर हुई ठगी

पटना में साइबर शातिर बिजली उपभोक्ताओं को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार शिवपुरी के विकास रंजन से रिचार्ज के नाम पर 29 हजार 413 रुपये की ठगी की है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शातिरों ने शिवपुरी के विकास रंजन को फोन किया और उन्हें उनका कंज्यूमर नंबर बताया. साथ ही कहा कि आपने अंतिम बार एक हजार रुपये का रिचार्ज किया है जो अपडेट नहीं हुआ है. इसके बाद शातिर ने विकास को एक लिंक भेज उस पर पांच रुपया जमा करने को कहा. जैसे ही ऐसा किया उनके खाते से 29 हजार 413 रुपया निकल गये. साइबर शातिरों ने लोगों के खाते से तीन लाख 31 हजार रुपये की निकासी की है. कंकड़बाग के नीरज कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 93 हजार 700 रुपये की निकासी कर ली. वहीं गोपालपुर के वीर कुंवर सिंह को फोन कर शातिर ने कहा कि गलती से आपके फोन- पे पर 25 हजार रुपया चला गया है. आप लिंक पर क्लिक कर चेक कर लें. उन्होंने जैसे ही ऐसा किया उनके खाता से 28 हजार 693 रुपए की निकासी हो गयी. वहीं क्रेडिट कार्ड पर प्लान को ब्लॉक करने का झांसा देकर दैनिक अखबार के कर्मी अमित आलोक के खाते से शातिरों ने 86 हजार 368 रुपये की निकासी कर ली. वहीं आनंदपुरी के रहने वाले सुस्मित कुमार के खाते से शातिरों ने 83 हजार रुपया निकाल लिया. वहीं नौबतपुर की रहने वाली अंजिका को भी बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर उसके खाता से दस हजार निकाल लिया.

Also Read: बिहार के स्कूलों में मिड डे मील खाने वाले बच्चों की संख्या में आई कमी, लाखों बच्चे घटे, जानिए कारण
पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

इधर, पटना के फतुहा में पुलिस ने बरौनी के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक मोबाइल स्टोर से एक लाख अस्सी हजार रुपये का मोबाइल चोरी कर भागे युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मोकामा थाना के मोर के पास भागीरथ प्रसाद का पुत्र राज कुमार है. बरौनी पुलिस के एसआइ मृणाल गौरव ने बताया कि कुछ दिन पहले फुलवरिया थाना क्षेत्र में स्थित एमआइ स्टोर से गिरफ्तार युवक ने एक लाख अस्सी हजार रुपये का पांच कीमती मोबाइल चोरी कर लिया था. स्टोर मालिक नवीन कुमार चौधरी ने फुलवरिया थाने में केस दर्ज कराया था. इसी दौरान युवक गिरफ्तारी से पहले फतुहा में छिपकर मोबाइल बेचने के फिराक में था. बेचने के क्रम में उसने एक मोबाइल ऑन कर सिम लगा दिया. सिम लगते ही बरौनी पुलिस को इसका लोकेशन फतुहा कॉलेज के पास मिलने लगा जिसके बाद बरौनी थाना की पुलिस ने तत्काल फतुहा पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही लोकेशन के आधार पर एसआइ लालटु कुमार दलबल के साथ लोकेशन स्थल के पास पहुंचे और पांचों मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिहार में पेट्रोल- डीजल के दाम में आई कमी, कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें