24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवकों से 50 लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर भेजा एयरपोर्ट, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार में बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ 50 लाख रूपए ठगी करने का मामला सामने आया है. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जालसाजी की गई है.

Bihar News: बिहार में बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ 50 लाख रूपए ठगी करने का मामला सामने आया है. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जालसाजी की गई है. नौकरी के साथ ही युवाओं से वीजा दिलाने के लिए रुपए लिए गए. बदमाशों ने युवाओं को फर्जी वीजा देकर यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया. फर्जी वीजा के साथ पीड़ित आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंच गए. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इन्हें जानकारी मिली कि इनका वीजा फर्जी है. दिल्ली से पटना लौटने के बाद इन्होंने फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है. पुलिस छानबीन कर रही है. एजेंसी संचालक और मामले में संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है. एसपी वर्मा रोड में एक कंपनी चलाई जा रही थी. यहां प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यालय था. इस एजेंसी की ओर से ही नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी हुआ था. इसके जरिए नौकरी देने का दावा किया गया था. इसमें तकनीशियन, इलेक्ट्रिकल, हेल्पर, फीडर, प्लंबर जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का दावा किया गया था. पहर महीने अच्छी सैलरी देने की भी बात कही गई थी.

Also Read: बिहार: अधेड़ गायक को लड़की के साथ कमरे में पकड़ा तो दोनों को किया निर्वस्त्र, फिर पिटाई के बाद वीडियो वायरल
फर्जी वीजा के साथ भेजा दिल्ली एयरपोर्ट

विज्ञापन देखकर कई युवा फर्जीवाड़े के झांसे में आ गए. इन्होंने नौकरी के लिए आवेदन भी किया. इसके बाद इन्हें पासपोर्ट के साथ कार्यालय में बुलाया गया. करीबन 24 युवकों से हवाई टिकट और चरित्र प्रमाण पत्र के बदले अच्छी रकम ली गई. वहीं, इसके साथ ही वीजा के नाम पर इनसे 40 से 45 हजार रुपए लिए गए थे. लेकिन, इनके साथ धोखा हुआ. इन्हें फर्जी वीजा दे दिया गया. इनसे रुपये लेकर प्लेसमेंट संचालक ने फर्जी वीजा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट भेजा है. इन्हें बताया गया कि इनका कुवैत के लिए हवाई टिकट करा दिया गया है. एयरपोर्ट पर वीजा लेकर यह जाएंगे तो फिर आसानी से कुवैत पहुंच जाएंगे. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. एयरपोर्ट पहुंचने पर इन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला.

Also Read: बिहार बोर्ड: इंटर सेंटअप एग्जाम का डेट आउट, पास करने वाले छात्र देंगे फाइनल परीक्षा, पढ़े डिटेल
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

इन्हें यह भी कहा गया था कि दिल्ली पहुंचने पर इन्हें संबंधित विमानन कंपनी के काउंटर से टिकट मिल जाएगा. वहां पहुंचने पर इन्हें पता चला कि इनका कोई टिकट नहीं बनाया गया है. साथ ही वीजा भी फर्जी ही है. ठगी का पता चलने के बाद सभी पीड़ितों के होश उड़ गए. दिल्ली में इन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे किया जाए. इसके बाद सभी पटना पहुंचे और पटना पहुंचने के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की. फिलहाल, एजेंसी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. वहीं, फोन करने पर सभी बदमाशों का नंबर बंद आया. नंबर बंद आने के बाद ही पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचे. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी यहां थाने में इस प्रकार के कई मामले दर्ज हुए है. फिलहाल, किसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. लेकिन, मामले की जांच जारी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ठगी की घटनाओं में हुआ इजाफा

वहीं, इधर राजधानी में स्थित दानापुर में पीड़ित गिरीश ठाकुर के खाते से रुपयों की निकासी की गई है. बदमाशों ने तीन बार करके 69999 रुपयों की निकासी कर ली. इस बात की जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज के बाद मिली. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एटीएम मशीन से पैसे निकालने के दौरान उनका कार्ड मशीन में फंस गया था. उन्होंने कार्ड नहीं निकलने पर एटीएम में लगे गार्ड के नंबर पर फोन किया. फोन पर इन्हें बगल के एटीएम के गार्ड से बात करने को कहा गया. इसके बाद दूसरे दिन आने के लिए कहा गया और रुपयों की निकासी कर ली गई. वहीं, कदमकुआं थाना क्षेत्र में बदमाशों में एटीएम से कार्ड को गायब करके महंत जयनारायण दास के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया. महंत के खाते से तीन लाख 10 हजार रुपए की निकासी की गई. पीड़ित महंत जय नारायण ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कदमकुंआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें