10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डीएसपी बोल रहे हैं, 850 रुपया फोन-पे करो तो केस रफा-दफा..’ बिहार में एक कॉल ने पुलिस की उड़ायी नींद

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल में साइबर अपराधियों ने लोगों को चूना लगाने का एक अलग तरीका निकाल लिया है. भोले-भाले लोगों को केस का भय दिखकार खुद को डीएसपी बताते हुए साइबर ठग फोन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है...

Bihar Crime News: इन दिनों साइबर ठगों द्वारा रोज नये तरीके निकालकर भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. जिससे समाज के करीब 20 प्रतिशत लोग किसी ना किसी साइबर फ्रॉड का प्रतिदिन शिकार हो रहे हैं. साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद कई लोग बीमार भी पड़ चुके हैं और कई लोग अब तक सदमें में हैं. बावजूद प्रशासनिक स्तर पर साइबर ठगों को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण ऐसे ठगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे रोज किसी ना किसी नये व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हैं.

डीएसपी बोल रहा हूं…

ताजा मामला सुपौल लौकहा ओपी क्षेत्र के अमहा गांव का है. जहां वार्ड नंबर 04 निवासी राजीव कुमार को अनजान नंबर से कॉल किया गया कि डीएसपी बोल रहा हूं. तुम्हारे ऊपर केस हो चुका है. इसे रफा-दफा करने के लिये 850 रुपये भेजो. रुपये नहीं भेजने पर पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां सहित जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इस बाबत पीड़ित ने लौकहा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.

पैसे नहीं देने पर दी गालियां व धमकी

दिए आवेदन में राजीव ने बताया कि बीते रविवार को मोबाइल नंबर 9798372913 से उनके मोबाइल नंबर 9798427425 पर रात करीब 10 बजे फोन आया. हैल्लो… मैं डीएसपी बोल रहा हूं. कहा तुम्हारे ऊपर एक केस हो चुका है. पूछताछ करने के लिये थाना आना होगा. पीड़ित द्वारा जब पूछा गया कि किस थाने से बोल रहे हैं, तो कथित डीएसपी ने कहा कि मोबाइल से ही पूछताछ करने के बाद केस रफा-दफा कर दिया जाएगा.

Also Read: Bihar: गेम में सट्टा के लिए युवक ने अपहरण का रचा नाटक, 50 हजार फिरौती मिलते ही आया सामने, ऐसे पकड़ाया…
फोन-पे पर 850 रुपये की मांग

काफी देर तक इधर-उधर की बातें हुई. फिर कथित डीएसपी ने पीड़ित से फोन-पे पर 850 रुपये की मांग किया. पीड़ित ने जब रुपये देने में असमर्थता जतायी तो पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी भी दी गयी. डरा सहमा पीड़ित मंगलवार को लौकहा ओपी पहुंचकर ओपी अध्यक्ष के समक्ष आपबीती सुनाई और लिखित शिकायत भी दर्ज कराया. इस प्रकार की घटना इन दिनों लगातार बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें