Cyber Crime Alert: डिजिटल दुनिया के इस दौर में अब साइबर ठगों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. वो ठगी के तरीकों को भी लगातार बदल रहे हैं. अब तक साइबर ठग बैंक ओटीपी, फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने जैसे तरीके से ठगी कर रहे थे, लेकिन, अब उन्होंने फ्रॉड करने के नये-नये तरीके ढूंढ लिये हैं. बिहार के लगभग सभी जिलों से साइबर ठगी की घटनाएं सामने आती हैं. राजधानी पटना में हर रोज साइबर ठगी के कम से कम दर्जनभर मामले दर्ज किये जाते हैं. ऐसे में आप भी सतर्क रहिए और भूलकर भी वह काम ना करें जो शिकार बन चुके ये लोग कर चुके हैं, खास कर भूल कर भी किसी कंपनी का नंबर गूगल से नहीं लें.
फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया एप पर सस्ते सामान के प्रचार पर कभी ध्यान नहीं दें, क्योंकि वह साइबर बदमाशों के ठगने की एक चाल हो सकती है. एसएसबी के जवान जोसफ लालरिंटलुयांगा के साथ ऐसा ही हुआ. उन्होंने सस्ते में आइ फोन 14 प्रो मैक्स खरीदने के चक्कर में 3.25 लाख रुपये गंवा दिये. साइबर बदमाशों ने कई कारण बताकर उससे कई बार में रकम की ठगी की. दरअसल, जोसेफ ने फेसबुक पर 4000 रुपये डाउन पेमेंट पर आइफोन खरीदने का विज्ञापन देखा और उसे खरीदने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके पास एक वाट्सएप नंबर से मैसेज आया. मैसेज में जालसाज ने अपनी कंपनी का नाम जोय इलेक्ट्रॉनिक्स बताया. साथ ही एक खाता नंबर भी उन्हें भेज दिया, जिस पर जोसफ ने चार हजार रुपये भेज दिये. इसके बाद जालसाज ने सामान की डिलीवरी के लिए एक नंबर के साथ फोन की पैकिंग होने का वीडियो भी भेजा. जोसफ जालसाज के चंगुल में फंस गये. इसके बाद डिलीवरी फीस के नाम पर 15 हजार 200 मांगे, तो जोसफ ने फिर से उसके खाते में वह रकम डाल दी. इसके बाद ठगों ने फोन को कस्टम द्वारा सीज करने व अन्य कारण बता कर और रुपये अपने खाते में डलवा लिये. इस प्रकार, जोसफ से साइबर ठगों ने कुल 3.25 लाख रुपये ले लिये. लगातार रकम मांगने के कारण उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.
कंकड़बाग के डॉक्टर्स कॉलोनी के रहने वाले रियाज अहमद से शातिरों ने टूर पैकेज के नाम पर 2.4 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में रियाज ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ वह टूर प्लान कर रहे थे. इसी को लेकर वे गुगल पर सर्च कर रहे थे. टूर एंड ट्रैवल कंपनी का नंबर सर्च कर उन्होंने उस पर कॉल किया. कॉल उठाने वाले शख्स ने रियाज को टूर के कई सारे पैकेज के बारे में बताया. रियाज ने बताया कि शख्स ने पैकेज की जानकारी के लिए एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल स्लो हो गया. कुछ ही देर बाद एक मैसेज आया, जिसमें 50 हजार रुपये से अधिक रुपये कटने की जानकारी थी. जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उनके खाते से 2.4 लाख रुपये की निकासी हो गयी.
खगौल निवासी विपिन पासवान ने एक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ किया और साइबर बदमाशों के चक्कर में फंस गये. ठगों ने उनके खाते से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली. दरअसल, अप्लाइ करने के बाद साइबर बदमाश ने विपिन को फोन किया और बताया कि वह क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है. वह उन्हें एक लिंक भेज रहा है. वे उस लिंक को क्लिक कर दें. उन्होंने लिंक पर क्लिक कियातो दो एप डाउनलोड हो गये. इसके बाद उनके खाते से 32 हजार की निकासी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने खगौल थाने के साथ ही साइबर थाने को मामले की जानकारी दी है.
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में रह रही बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव निवासी महिला नूतन देवी का एटीएम बदल कर ठगों ने 61 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. नूतन देवी ने बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नूतन देवी का कहना है कि वह जीरोमाइल स्थित एसबीआई के एटीएम से रकम की निकासी करने गयी थी. वहां पहले से मौजूद एक लड़का और एक लड़की ने उसे बातों में उलझाया और उसका एटीएम बदल लिया. जिसके बाद उसके खाते से चार बार दस – दस हजार रुपये कुल 40 हजार रुपये की निकासी की गयी और 21 हजार रुपये खाते से ट्रांसफर कर लिया गया. कुल मिलाकर 61 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी. महिला का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी तब मिली जब उसने बैंक स्टेटमेंट देखा.
साइबर बदमाशों ने अपने को एक बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताकर खाते से 1.98 लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना पटना के पीरबहोर थाने के बिड़ला मंदिर रोड निवासी मनोज कुमार गुप्ता के साथ हुई. उनके क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिए साइबर बदमाशों ने आइसीआइसीआइ बैंक की एक फर्जी वेबसाइट पर पूरी जानकारी डालने की सलाह दी. मनोज ने उसके कहे अनुसार काम किया और खाते से करीब 1.98 लाख रुपये की निकासी हो गयी.