22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon 2023: चक्रवात बिपारजॉय ने बिहार में रोकी मॉनसून की चाल, लू के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Monsoon 2023: मॉनसून के पूर्वी बिहार के कुछ जगहों पर ही ठहर जाने की वजह से बिहार में गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. विशेष रूप से दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में 17 जून तक लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Monsoon 2023: अरब सागर में सक्रिय शक्तिशाली तूफान बिपरजॉय ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की चाल रोक दी है. मॉनसून को आगे बढ़ने के लिए जरूरी माना जाने वाला करंट कमजोर पड़ गया है. लिहाजा माॅनसून करीब 48 घंटे से पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में ही ठहरा हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक तूफान बिपरजॉय की वजह से आगामी तीन से चार दिन मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है.

मॉनसून 48 घंटे से आगे नहीं बढ़ा

जानकारी के मुताबिक आठ दिन विलंब से आठ जून को केरल पहुंचा मॉनसून सिर्फ चार दिन के बाद 12 जून को ही बिहार आ गया था. ऐसे में उत्साहित मौसम विज्ञानियों को उम्मीद थी कि मॉनसून तेजी से आगे बढ़ेगा. फिलहाल बिपरजॉय की सक्रियता की वजह से बिहार ही नहीं, पूरे देश में मॉनसून 48 घंटे से आगे नहीं बढ़ा है.

17 जून तक लू चलने के आसार

मॉनसून के पूर्वी बिहार के कुछ जगहों पर ही ठहर जाने की वजह से बिहार में गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. विशेष रूप से दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में 17 जून तक लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पिछले दिनों मॉनसून की सक्रियता से हवा में आयी नमी से थंडर-स्टॉर्म की गतिविधियां एक बार फिर जोर पकड़ सकती हैं. विशेष रूप से मध्य और उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों में पुरवैया और पछुआ के मिलने से मेघ गर्जन और ठनका की की भी आशंका है.

Also Read: Bihar Monsoon: बिहार में समय से एक दिन पहले मॉनसून ने दी दस्तक, पूर्णिया-किशनगंज में झमाझम बारिश
कई जगहों पर चली लू 

मंगलवार को बिहार में पटना, गया, मोतिहारी, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, हरनौत और जीरादेई में जबरदस्त लू चली है. इन जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 7.8 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज हुआ. इसमें मोतिहारी में सीवियर हीट वेव की स्थितियां भी बनी हैं. मंगलवार को बिहार में सबसे अधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद और भोजपुर दोनों जगहों पर 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा 43 डिग्री से अधिक तापमान डेहरी और गया में भी दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें