15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की उपस्थिति की रोज होगी मॉनिटरिंग, स्कूलों का भी होगा नियमित निरीक्षण

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति की नियमित मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. विभाग को उसकी नियमित रिपोर्ट भेजी जाये. साथ ही विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की मॉनीटरिंग की जायेगी.

पटना. शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को कार्यभार संभाला. उन्होंने निदेशालयों के पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे संवाद किया. सूत्रों के मुताबिक इस समीक्षा बैठक में कार्यभार संभालने के पहले ही दिन उन्होंने साफ कर दिया कि शिक्षकों की उपस्थिति और विभागीय अनुशासन पर उनका विशेष फोकस रहेगा.

शिक्षकों की उपस्थिति की होगी नियमित मॉनीटरिंग

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अपर मुख्य सचिव पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति की नियमित मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. विभाग को उसकी नियमित रिपोर्ट भेजी जाये. अब विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की मॉनीटरिंग की जायेगी. सूत्र बताते हैं कि अब शिक्षा विभाग के विभागीय कार्यालय, जिला और प्रखंड तक के सभी कार्यालय शनिवार को भी खुलेंगे. निदेशक प्रशासन ने इस संबंध में औपचारिक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. इस बीच उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. विभागीय निदेशक सतीश चंद्र झा ने प्रेजेंटेशन के जरिये जानकारी साझा की.

10 जून को विभिन्न निदेशालयों का प्रेजेंटेशन

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नौ जून को उच्च शिक्षा निदेशालय, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम, निदेशालय प्रशासन , जन शिक्षा निदेशालय, निदेशालय पुस्तक और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत निगम लिमिटेड का प्रेजेंटेशन तय किया गया है. इसी तरह 10 जून को विभिन्न निदेशालयों के प्रेजेंटेशन के लिए समय निर्धारित कर दिया है.

13 जून से होगा सभी स्कूलों का नियमित निरीक्षण

प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की वीसी / इंटरनेट के जरिये प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक की उपस्थिति मुख्यालय की तरफ से ली जायेगी. इसके लिए जरूरी तैयारियां करने के निर्देश जारी किये गये हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण के आदेश दिये हैं. यह दोनों कवायदें 13 जून से नियमित तौर प्रारंभ की जायेंगी. माना जा रहा है कि यह निर्देश गुरुवार को नये अपर मुख्य सचिव केके पाठक के ज्वाइन करने के बाद उनके निर्देश पर दिये गये है.

स्कूलों के निरीक्षण के लिए रोस्टर

इसी तरह जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी स्कूलों के निरीक्षण के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्कूलों से जोड़ दें. इनके जरिये प्रतिदिन या एक दिन छोड़ कर (अलटरनेट डे ) स्कूलों के निरीक्षण के लिए रोस्टर बनाया जाये. यह रोस्टर 10 जून तक विभाीय मुख्यालय भेज दिया जाये.

Also Read: Bihar Teacher Recruitment: BCA डिग्री वाले भी बन सकेंगे गणित के शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
200 एमबीपीएस के इंटरनेट के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण खरीदने का निर्देश

जारी आधिकारिक निर्देश में शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि 200 एमबीपीएस के इंटरनेट के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण खरीद लिये जाये. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए टीवी 48-55 इंच का होना चाहिए. कम्प्यूटर और प्रिंटर भी भाड़े पर लेने के लिए कहा गया है. इन सभी कार्यों के लिए प्रति जिला नौ लाख रुपये का आवंटन दे दिया गया है. यह दिशा निर्देश शिक्षा विभाग प्रशासन निदेशालय ने गुरुवार की देर शाम जारी किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें