12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga Airport: मिथिला को होली से पहले खुशखबरी, दरभंगा से अहमदाबाद की उड़ान सेवा कल से, मुम्बई के लिए भी एक और फ्लाइट

Darbhanga Airport: उत्‍तर ब‍िहार (North Bihar) के लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने होली 2021 (Holi 2021) से पहले एक खुशखबरी दी है. दरभंगा से अहमदाबाद के लिए बंद हवाई सेवा एक बार फिर से शुरू की जा रही है. वहीं मुम्बई के लिये एक और उड़ान प्रारंभ हो रहा है. 10 मार्च से दोनों रुटों पर यह सेवा प्रारंभ हो रही है.

Darbhanga Airport: उत्‍तर ब‍िहार (North Bihar) के लोगों को दरभंगा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने होली 2021 (Holi 2021) से पहले एक खुशखबरी दी है. दरभंगा से अहमदाबाद के लिए बंद हवाई सेवा एक बार फिर से शुरू की जा रही है. वहीं मुम्बई के लिये एक और उड़ान प्रारंभ हो रहा है. 10 मार्च से दोनों रुटों पर यह सेवा प्रारंभ हो रही है. इसका सीधा फायदा मिथिला सहित उत्‍तर बि‍हार के 22 ज‍िले के लोगों को म‍िलेगा. उन्‍हें होली के मौके पर अपने घर पहुंचने के ल‍िए कम से कम परेशानी का सामना करना होगा.

मालूम हो कि अहमदाबाद और दरभंगा के बीच हवाई सेवा 15 फरवरी से बंद थी. कंपनी दिल्ली के लिये दो विमानों का परिचालन पूर्व से कर रही है. उधर, एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से गत सप्ताह 9316 यात्रियों नें हवाई सफर किया. एक से सात मार्च तक कुल 54 विमानों का आवागमन हुआ. 4621 यात्रियों ने यहां लैंड किया व 4695 लोगों ने दरभंगा हवाई अड्डा से टेक ऑफ किया.

गौरलतब है कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा से व‍िमान सेवा प‍िछले साल शुरू की गई थी. इसके बाद से यहां के एयरपोर्ट और यात्री सुव‍िधा में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.

Darbhanga News: 28 मार्च से कोलकाता और पुणे के लिए फ्लाइट

दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट 28 मार्च से हवाई रूट का विस्तार कर रहा है. कोलकाता व पुणे के लिए यहां से सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है. दोनों जगहों के लिए कंपनी ने बुकिंग प्रारंभ कर दी है. इस प्रकार स्पाइस जेट माह के अंत तक कुल आठ रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करेगा.

वहीं इंडिगो एयरलाइन्स भी जल्द से जल्द दो रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के अंत या मई के शुरुआत में हवाई सेवा शुरू की जाएगी. बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को देखकर अब अन्य विमानन कंपनियां भी अपनी सेवा देने की तैयारी कर रही हैं.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें