24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल त्रासदी में अब तक बिहार के 53 लोगों की मौत, 62 घायलों में 26 को पहुंचाया गया घर

ओडिशा रेल हादसे में अबतक बिहार के घायल हुए 62 लोगों में से 26 को घर भेजा गया है. अभी ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत घायल यात्री की संख्या 36 है. बिहार के 19 यात्रियों के लापता की सूचना है. विभाग के मुताबिक शनिवार की देर शाम तक 96 यात्रियों घर पहुंचा दिया गया है.

पटना. आपदा प्रबंधन विभाग ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना में अबतक बिहार के 53 लोगों की मौत हुई है. विभाग के मुताबिक लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए 16 परिजनों के डीएनए टेस्ट करवाये गये हैं. बाकी तीन लापता व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें टेस्ट के लिए एम्स, भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. टीम ने अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से मुलाकात की है.

62 घायलों में से 26 को घर भेजा गया

अबतक 62 में से 26 घायलों को घर भेजा गया है. अभी ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत घायल यात्री की संख्या 36 है. बिहार के 19 यात्रियों के लापता की सूचना है. विभाग के मुताबिक शनिवार की देर शाम तक 96 यात्रियों घर पहुंचा दिया गया है.

मृतक के शवों को परिजनों तक पहुंचाने की कार्रवाई

रिपोर्ट में 53 मृतकों में मुजफ्फरपुर नौ, मधुबनी सात, पूर्वी चंपारण छह, भागलपुर सात, पूर्णियां तीन, पश्चिम चंपारण तीन, जमुई तीन, खगड़िया तीन , नवादा दो, दरभंगा दो , समस्तीपुर दो , बांका एक, बेगूसराय एक, गया एक, सहरसा एक, सीतामढ़ी एक एवं मुंगेर के एक मृतक है. बालासोर जिला प्रशासन से समन्वय कर मृतक के शवों को परिजनों तक पहुंचाने की कार्रवाई की गयी है. वहीं, अबतक 62 में से 26 घायलों को घर भेजा गया है.

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा: बिहार के लापता 13 लोगों के परिजनों का हुआ DNA टेस्ट, अब तक 51 की मौत, 42 घायल
घायल यात्री की संख्या 36

अभी ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत घायल यात्री की संख्या 36 है. जिसमें मुजफ्फरपुर 11 , पूर्वी चम्पारण चार, नवादा दो , मधुबनी दो, खगड़िया दो, बेगूसराय एक, अररिया एक, मुंगेर एक, समस्तीपुर एक, भागलपुर एक, कैमूर एक, पूर्णियां एक, बांका एक, सीतामढ़ी एक (कुल 30 ) एवं शेष छह अन्य घायलों का पूर्ण पता एवं विवरण प्राप्त किया जा रहा है. दूसरी ओर अबतक बिहार के 19 यात्रियों के लापता की सूचना है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा लापता लोगों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए एम्स भुवनेश्वर के लिए भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें