13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लेदर प्रोडक्ट की मांग रूस के साथ पूरे दुनिया में बढ़ी, नेपाल बना सबसे बड़ा आयातक, बढ़ेगा रोजगार

बिहार के आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक तथ्य सामने आया है कि बिहार के चमड़ा उत्पादों का निर्यात रूस और दूसरे देशों में किया जा रहा है. बिहार में निर्यात का यह नया सेक्टर है. टैक्सटाइल और लैदर इंडस्ट्रीज को बिहार के लिए विदेशी मुद्रा कमाने वाला नया सर्वाधिक संभावनाशील सेक्टर माना जा रहा है.

बिहार के आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक तथ्य सामने आया है कि बिहार के चमड़ा उत्पादों का निर्माण रूस और दूसरे देशों में किया जा रहा है. दरअसल यह उत्पाद पुरुषों के जूतों का है. बिहार में निर्यात का यह नया सेक्टर है. टैक्सटाइल और लैदर इंडस्ट्रीज को बिहार के लिए विदेशी मुद्रा कमाने वाला नया सर्वाधिक संभावनाशील सेक्टर माना जा रहा है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने इस संदर्भ में आधिकारिक जानकारी साझा की है.

हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्सप्राइवेट लिमिटेड ऐसी कंपनी है, जो बिहार में अपने उत्पाद का सर्वाधिक हिस्सा निर्यात कर रही है. यह कंपनी पुरुषों के जूते निर्यात करती है. कोरोना काल और उसके प्रभावित साल को छोड़ दें, तो बिहार की औद्योगिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विभाग विभिन्न रणनीति पर काम कर रहा है. कोरोना काल से ठीक पहले तक डीजीसीआइ एंड एस एक्जिम बैंक शोध अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 तक बिहार से कुल निर्यात 1353.2 मिलियन यूएस डॉलर थी. हालांकि, बिहार के कुल निर्यात में बिहार की भागीदारी केवल दो से तीन प्रतिशत के बीच ही रही है.

बिहार से उत्पाद वार निर्यात में सबसे अधिक पेट्रोलियम उत्पाद की हिस्सेदारी 66.4 प्रतिशत , भैंस के मास की 6.1 प्रतिशत, बासमती से इतर चावल की पांच प्रतिशत, दवा निर्माण की 3.7 प्रतिशत, गेहूं की तीन प्रतिशत, ताजा सब्जियां ,ऑटो, टायर ,ट्यूब और चमड़े के सामान की निर्यात में हिस्सेदारी लगभग चार फीसदी हिस्सेदारी है. बिहार का सर्वाधिक बड़ा आयातक नेपाल है, जहां बिहार से 78 फीसदी वस्तुएं आयात की जाती हैं. नेपाल के बाद बिहार से आयात करने वाले देशों में वियतनाम, बांग्लादेश, थाइलैंड, यूएइ, हांगकांग , सिंगापुर, भूटान ,यूएसए ,कतर और छह प्रतिशत में अन्य देश हैं. अब इन देशों में रूस भी शामिल हो गया है.

नेपाल सबसे बड़ा आयातक

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भौगोलिक सीमा से सटे होने के कारण नेपाल बिहार से निर्यात किये जाने वाले उत्पादों का सबसे बड़ा आयातक है. आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक राज्य से गैर पेट्रोलियम , तेल और लुब्रीकेंट (गैर-पीओएस) निर्यातों का सबसे भी सबसे बड़ा आयातक नेपाल ही है. उल्लेखनीय है कि ताइवान, इराक, जापान,चीन बिहार से निर्यात किये जाने वाले गैर पेट्रोलियम उत्पादों के अन्य प्रमुख आयातक ह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें