Bihar News: बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सबसे अधिक मरीज राजधानी पटना में मिले है. यहां मरीजों की संख्या 1279 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 93 संक्रमित पाए गए है. इस कारण सभी की टेंशन बढ़ गई है. पटना जिले में इन दिनों डेंगू पैर पसारे हुए है. वहीं, अब डेंगू शहर के सभी मुहल्लों में दस्तक देने लगे हैं. रोजाना 100 के पार मरीज मिलने लगे हैं. शनिवार को पटना जिले में डेंगू के 93 मरीज सामने आये हैं.
डेंगू के सबसे अधिक मरीज पाटलिपुत्र अंचल में 43, नूतन राजधानी में 13, बांकीपुर अंचल में 10, कंकड़बाग में 6, अजीमाबाद में पांच, फुलवारीशरीफ में पांच के अलावा बाढ़, मोकामा, बिहटा, बख्तियारपुर, पालीगंज आदि इलाकों से डेंगू से एक व दो मरीज सामने आये हैं. वर्तमान में शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स व एनएमसीएच सरकारी अस्पतालों में 76 मरीज भर्ती हैं. हालांकि, 14 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गये हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1279 हो गयी है.
Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जानिए किराया- रूट और टाइम टेबल..
इन दिनों पीएमसीएच में सबसे अधिक डेंगू के मरीज भर्ती हैं. डेंगू के कुल 44 बेड पर 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. आइसीयू में आठ बेड पर छह मरीज भर्ती हैं. यहां सिर्फ दो बेड ही खाली हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि घरों में रोजाना लार्वा मिल रहा है. मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण व एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए फागिंग की जा रही है. लोगों को साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. संभावित डेंगू प्रभावित क्षेत्र में टेमीफास का छिड़काव और फागिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है.
Also Read: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, देखें वीडियो..
वहीं, राज्य में बारिश का भी अलर्ट है. साथ ही दो दिनों से लगातार राजधानी पटना में बारिश हो रही है. ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक है कि पानी को जमा नहीं होने दें. लेकिन, कई इलकों में पानी भी जमा है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी बीच पटना के डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार दोपहर की जोरदार बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्राें का जायजा लिया. दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच गांधी मैदान, बाकरगंज, नेहरु पथ, बुद्धमार्ग, आर ब्लाॅक, सचिवालय और एयरपोर्ट जैसे क्षेत्राें में वह गये और अधिकारियाें को जल्द जलनिकासी का निर्देश दिया ताकि जलजमाव से बचा जा सके.
पटना में वर्षा के बाद निचले क्षेत्राें में सड़क पर डेढ़ से दो फुट तक पानी जम गया. सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट और उसके सामने वाली सड़क, बिरला मंदिर रोड, और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. पीएमसीएच ओपीडी के सामने भी डेढ़ फुट के आसपास पानी लग गया और आने जाने वाले घुटने तक डूब जा रहे थे. अशोक राजपथ में डबल डेकर और मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क के टूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने बारिश के दौरान एक से डेढ़ फुट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्र के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी दो फुट तक पानी दिखा. विधान सभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी एक से डेढ़ फुट पानी दिखा. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. पूर्वी इंदिरानगर, रामकृष्णा नगर और जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगहों पर डेढ़ फुट से अधिक पानी लग गया.
बारिश से पूरा पाटलिपुत्र कॉलोनी ग्राउंड जलमग्न हो गया और इसमें लगे झूले के आसपास भी पानी भर गया. साई मंदिर के सामने वाले रास्ते में कहीं कहीं दो फुट से भी अधिक पानी लगा था और आने जाने में लोगों का पूरा घुटना डूब जा रहा था. लोयला स्कूल के सामने वाले लेन में और नॉट्रेडम कॉन्वेंट के गेट के पास भी दो फुट तक पानी जम गया. पटेल नगर में आदर्श कॉलोनी मोड़ पर डेढ़ से दो फुट तक पानी लगा था.
Also Read: Bihar Weather News Live: नालंदा में मेघ गर्जन, ठनका और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बाबा चौक के पास शिवपुरी नाले में इतना पानी आ गया कि नाला और सड़क का अंतर मिट गया. ऐसी ही स्थिति कई जगह सैदपुर नाला और उसके बगल वाले सड़क की भी दिखी. राजीव नगर नाले का पानी भी सड़क के करीब पहुंच गया था.
नगर निगम के अधिकारी और क्यूआरटी बारिश शुरू होते साथ उसके पानी को निकालने के लिए प्रयासरत दिखे. लेकिन, निगम कर्मियों की हड़ताल का असर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के कामकाज पर दिखा और कई जगह कर्मियों की कमी के कारण सभी मोटरों को नहीं चलाये जा सके. इससे पानी को निकालने की गति धीमी रही और कई जगह देर रात तक यह प्रयास जारी दिखा.
Also Read: Bihar Breaking News Live: भागलपुर पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी टिंकू मियां को किया गिरफ्तार
इधर, मुजफ्फरपुर जिले में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. एसकेएमसीएच में शनिवार को जांच के दौरान पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिला है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू के अबतक 82 मरीज मिले हैं. लैब से आयी जांच रिपोर्ट में पांच नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन मरीजों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. सभी पीएचसी अलर्ट किये गये हैं. मरीज के घर के आसपास के सौ घरों के इर्द-गिर्द फाॅगिंग करायी जा रही है.
Also Read: पटना के IGIMS में न्यूरो सर्जरी व क्रिटकल केयर यूनिट का होगा विकास, शिशु वार्ड की भी बढ़ेगी क्षमता
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी व मुशहरी प्रखंड और शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, मुशहरी प्रखंड में 17, कांटी में 11 और शहरी इलाके में 10 मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज स्थानीय हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में काम करते हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि सितंबर माह अब खत्म होने को है, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है. इस माह में अमूमन स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों से राहत में रहता है, लेकिन इस साल पिछले दो माह में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. शहरी क्षेत्र में 10 मरीज मिले हैं. जबकि पूरे जिले में अबतक डेंगू के मरीज 82 मिले हैं.
पिछले महीने अगस्त तक डेंगू के 10 मरीज मिले थे. सितंबर में हुई बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया, जिससे डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होती गयी. इस बार शहर में भी डेंगू का प्रकोप अधिक है. वहीं जिले के 16 प्रखंडों में अबतक 72 मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक केस मुशहरी में मिले हैं. यहां डेंगू के 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू के मरीजों में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल जिले भर में कुल 51 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले थे.
मुशहरी 17
औराई 04
बोचहां 05
गायघाट 04
कांटी 11
कटरा 01
कुढ़नी 04
मड़वन 02
मीनापुर 9
मोतीपुर 05
पारु 01
साहेबगंज 03
सकरा 02
सरैया 03
शहरी क्षेत्र 10