Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी में मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है. इस कारण लोगों की चिंता अब बढ़ चुकी है. पटना जिले में मिले डेंगू के 117 नये मरीज पाए गए है. मरीजों का आंकड़ा 1507 पहुंच चुका है. 12 मरीज अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि राजधानी के लगभग हर इलाके से डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर डेंगू के 117 नये मरीज पाये गये. इनमें पीएमसीएच में 26, आइजीआइएमएस 18 व एनएमसीएच में 19 नये मरीज मिले. बांकीपुर अंचल में 14, पाटलिपुत्र में 51, नूतन राजधानी में 23, कंकड़बाग में छह और अजीमाबाद में पांच सहित खाजपुरा, शिवाजी नगर, महेंद्रू और ट्रांसपोर्ट नगर, बुद्धा कॉलोनी, नेहरू नगर, जीएम रोड, पुनाईचक, गोला रोड, फुलवारीशरीफ, दानापुर व बाकी ग्रामीण इलाके में मरीज पाये गये हैं.
वर्तमान में पीएमसीएच में 23, आइजीआइएमएस में 16 के अलावा एनएमसीएच, पटना एम्स और निजी अस्पतालों में 87 मरीज भर्ती हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 1507 हो गयी है. 24 घंटे के अंदर 12 मरीज भर्ती किये गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 275 नये मरीज पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में इस वर्ष मिले डेंगू मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक कुल डेंगू मरीजों की संख्या 4918 हो गयी है. सितंबर के 25 दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4643 डेंगू मरीज पाये जा चुके हैं. इससे पहले सोमवार को राज्य में 186 डेंगू मरीज मिले थे.
Also Read: बिहार: गया में लोजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एसकेएमसीएच में मंगलवार को डेंगू के पांच मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें समस्तीपुर, बैरिया, अहियापुर के रहने वाले दो सगे भाई और मोतीपुर कके एक मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. एसकेएमसीएच में भर्ती डेंगू के मरीजों की संख्या अब बढ़ कर दस हो गयी है. वहीं पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है. एसकेएमसीएच में मंगलवार को जांच के दौरान डेंगू के सात नये मरीज मिले हैं. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या करीब सौ हो गयी है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जिले में अबतक 99 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
डाॅ सतीश ने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू के सात नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल लैबोरेट्री में एलाइजा जांच के लिए भेजा जा रहा है. जिले के सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. मरीज के घर के आसपास करीब सौ घरों के इर्द-गिर्द फाॅगिंग करायी जा रही है. जलजमाव वाली जगहों पर लार्वा मारने की दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.
बिहार में एक तरफ डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर बारिश के बाद जलजमाव ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. दूसरी ओर सफाईकर्मियों की हड़ताल से भी परेशानी बढ़ गई है. पटना नगर निगम कर्मियों की जारी हड़ताल के कारण सड़कों पर यहां-वहां कचरे का अंबार लग गया है. कचरा संग्रह के लिए निगम के एक हजार वाहनों में 200 से भी कम वाहन सड़क पर निकले. इससे कूड़ा प्वाइंट पर भी कचरे का ढेर लगा है. तीन-चार दिनों से कूड़ा नहीं उठाने के कारण अधिकतर जगहों पर कचरा सड़ने लगा है. खासकर जहां बारिश का पानी कूड़ा प्वाइंट पर जमा होता है, वहां स्थिति और भी खराब है. पानी में भींगे कचरे से उठने वाली बदबू को झेलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, भागलपुर में मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां 26 सितंबर तक करीब 903 डेंगू के मरीज मिले है.