17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू के आंकड़े भयावह, पटना में फिर मिले 100 से अधिक मरीज, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

‍Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डेंगू के आंकड़े भयावह होते जा रहे है. पटना में फिर 100 से अधिक मरीज मिले है. वहीं, राज्य में मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार जा चुका है.

‍Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डेंगू के आंकड़े भयावह होते जा रहे है. पटना में फिर 100 से अधिक मरीज मिले है. राज्य में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे जिले में 147 नये मरीज मिले है. इस आंकड़े में बच्चे भी शामिल हैं. बच्चे भी डेंगू की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. डेंगू का खतरा अब लोगों की चिंता बढ़ा रही है. पटना जिले में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को जिले में 147 नये मरीज मिले है. इनमें सबसे अधिक मरीज पाटलिपुत्र अंचल में 54, नूतन राजधानी में 20, अजीमाबाद में 12, बांकीपुर में 26, पटना सिटी में तीन, दानापुर व फुलवारी अंचल में दो-दो मरीज चिह्नित किये गये हैं. इसके साथ ही जिले में इस सीजन का आंकड़ा 4047 पहुंच गया है. राज्य में मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार जा चुका है.

डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता जरुरी

डेंगू मरीजों को लेकर डॉक्टरों का मानना है कि बदलते मौसम के साथ डेंगू से बचाव के लिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. इससे बचने के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, पटना एम्स और एनएमसीएच के डेंगू वार्ड में कुल 106 मरीज भर्ती हैं. इनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में 24 घंटे के अंदर छह मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि डेंगू और डेंगू के संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं. कुछ एलाइजा पॉजिटिव और कुछ कार्ड टेस्ट के संदिग्ध डेंगू मरीज बच्चे भी भर्ती हैं. डेंगू के लक्षणों को पहचानते हुए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. बुखार अधिक दिनों पर रहने से स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए डॉक्टरों की सलाह जरुरी है. चिकित्सक को तुरंत दिखाना चाहिए.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक प्रबंधन में जुटा प्रशासन, जानिए किन इलाकों में होगी अधिक भीड़
मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

पटना जिले में शुक्रवार को डेंगू का आंकड़ा 3887 दर्ज किया गया था. वहीं, यह अब बढ़ चुका है. अब यह आकड़ा करीब चार हजार के करीब पहुंच गया है. लेकिन, प्राइवेट अस्पतालों की बात करें, तो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या इससे कई गुणा अधिक बताया जा रहा है. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स व एनएमसीएच में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाये गये हैं. चारों अस्पताल मिलाकर कुल 116 से अधिक डेंगू के मरीज भर्ती किये गये हैं. एम्स में रोज 12 से 15 एसडीपी दान हो रहे हैं. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में सुरक्षा होगी कड़ी, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, जानिए और क्या होगा खास..
मुजफ्फरपुर में 12 नये मरीजों की पुष्टी

डाक्टर बताते है कि विभाग की गाइडलाइन के अनुसार, मरीज के रक्त में जब 10 हजार या इससे कम प्लेटलेट्स रह जाते हैं, तो तभी प्लेटलेट्स चढ़ाने के आदेश हैं. प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती जा रही है, रक्तदाताओं की भी कमी पड़ रही है. लोगों को बढ़कर चढ़कर रक्तदान करना चाहिए. इससे कई मरीजों का जीवन बच चुका है. डेंगू मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. मुजफ्फरपुर में अब हर दिन 12- 18 मरीज मिलने लगे हैं. शुक्रवार को एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान 12 नये केस में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिला है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ. सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: बिहार: नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों को तोहफा, मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, देखें शेड्यूल
अलर्ट मोड पर सभी सभी पीएचसी

अभी तक जिले में 259 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी जांच में जिले में कुल 12 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. निजी अस्पतालों से भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जा रहा है. मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि शहर के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस के उड़े होश, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें