21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान व 12 घंटे बिजली, मानसून में हुई कम बारिश ने बढ़ायी सीएम नीतीश की चिंता

बिहार के किसानों को डीजल अनुदान देने व 12 घंटे बिजली मुहैया कराने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं. मानसून में इस बार हुई कम बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अहम बैठक की और निर्देश दिए. डीजल अनुदान के लिए शनिवार से आवेदन दिए जाएंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मानसून सीजन में सूबे में कम बारिश होने पर चिंता जतायी है. शुक्रवार को उन्होंने कृषि कार्य में सहूलियत के लिए किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. अधिकारियों से कहा कि किसानों को डीजल अनुदान सहित 12 घंटे बिजली आपूर्ति कराएं. धान रोपनी समय पर हो जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग सिंचाई के लिए आवश्यक प्रबंध करे.

सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में होनेवाली बैठक नियमित रूप से करने और हर स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने 01 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. बैठक में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

मॉनीटरिंग करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों के अंतिम छोर तक कृषि के लिए पानी पहुंचाने और इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य अधिकारियों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों की लगातारनिगरानी करते रहें. लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता हमेशा रहे, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहें. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी स्थिति पर नजर बनाये रखें. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. राज्य के 75% लोगों की आजीविका का आधार कृषि है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में गैंगवार को लेकर खुफिया विभाग ने 6 महीने पहले किया था अलर्ट, सच हुआ साबित
भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने सीएम को बताया..

सीएम को भारत मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने बताया कि 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस वर्ष जून में 85 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य से 163.3 मिमी से 48% कम है. 1 जुलाई से 21 जुलाई तक 152.30 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य 242.4 मिमी से 47% कम है. 1 जून से 21 जुलाई तक 238.3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 405.7 मिमी से 41% कम है.

शनिवार से डीजल अनुदान के ऑनलाइन आवेदन

डीजल अनुदान के लिए शनिवार से किसान ऑनलाइन आवेदन करेंगे. डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए 75 रुपये प्रतिलीटर कीदर से अनुदान मिलेगा. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 750 रुपया अनुदान मिलेगा. धान का बिचड़ाव जूट की अधिकतम दो सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रुपये मिलेगा. धान, मक्का तथा अन्य खरीफ फसलों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगी. प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ तक के लिए डीजल अनुदान मिलेगा.

चार जिले में सामान्य बारिश

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि चार जिले बक्सर, किशनगंज, भागलपुर एवं अररिया में सामान्य बारिश हुई है. वहीं समस्तीपुर, सहरसा, सारण, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में अल्पवर्षापात की स्थिति रही है. उन्होंने जिलावार धान के बिचड़े वरोपनी की जानकारी दी.

26 जिलों में सामान्य से कम वर्षा

सीवान, सुपौल, रोहतास, अरवल, कटिहार, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, भभुआ, मधुबनी, गया, जमुई, दरभंगा, शेखपुरा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, पटना, नालंदा, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है.

बिहार में अब तक 42% धान की रोपनी

बिहार में अब तक 42% धान की रोपनी हुई है. सहरसा प्रमंडल में सबसे अधिक 85%तथा भागलपुर में सबसे कम 4% रोपनी हुई है. मगध में 9, मुंगेर में 13 और पटना में 30%, दरभंगा में 45%, तिरहुत में 65%, सारण में 50% तथा पूर्णिया में 80% रोपनी हुई है. 100% बिचड़े डाले जा चुके हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अधिक ही धान की रोपनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें