17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट से शुरू होगी 4 जोड़ी नयी विमान, कई शहरों के लिए मिलेगी सीधे फ्लाइट, देखें उड़ान का नया शेड्यूल

पटना से अब 37 के बजाय 41 जोड़ी फ्लाइटें उड़ेंगी, डीजीसीए की इजाजत से पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने नया फ्लाइट शेडयूल जारी किया है. इसमें भुवनेश्वर के लिए फिर से इंडिगाे की सीधी फ्लाइट शुरू हाे गयी है. चंडीगढ़-पटना- भुवनेश्वर का पटना एयरपाेर्ट पर आगमन सुबह 9:25 बजे और प्रस्थान 9:55 बजे है.

पटना से अब 37 के बजाय 41 जोड़ी फ्लाइटें उड़ेंगी, डीजीसीए की इजाजत से पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने नया फ्लाइट शेडयूल जारी किया है. इसमें भुवनेश्वर के लिए फिर से इंडिगाे की सीधी फ्लाइट शुरू हाे गयी है. चंडीगढ़-पटना- भुवनेश्वर के बीच ऑपरेट हाेने वाली यह नयी फ्लाइट 6इ6394 का पटना एयरपाेर्ट पर आगमन सुबह 9:25 बजे और प्रस्थान 9:55 बजे है. इस फ्लाइट को दिसंबर में बंद कर दिया गया था. इसके फिर शुरू हाेने से पटना वासियों के लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दर्शन आसान हाे जायेगा. नया शिड्यूल 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: पटना में राज्य के सबसे बड़े मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का होगा निर्माण, इतने लोगों को मिलेगी सीधे नौकरी..

गाे एयर अहमदाबाद और इंडिगाे बेंगलुरु के लिए शुरू करेगी फ्लाइट

नये शेडयूल में पटना- दिल्लीबीच सबसे अधिक 15 जाेड़ी फ्लाइटें हैं. पहली मार्चसे गाे एयर अहमदाबाद के लिए और इंडिगाेबेंगलुरु के लिए एक-एक फ्लाइट शुरू करने वाली है. पटना सेदिल्ली के लिए अब पहली फ्लाइट सुबह 8:25 बजे है, जबकि आखिरी रात 9:25 बजे है. दोनों इंडिगाे की ही है. दिल्ली के बाद सबसे अधिक फ्लाइट मुंबई के लिए पांच, जबकि बेंगलुरु व काेलकाता के लिए तीन-तीन, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे व गुवाहाटी के लिए दो-दो फ्लाइटें हैं. वहीं, अमृतसर, चेन्नई, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ व भुवनेश्वर के लिए एक-एक विमान हैं. नये शेड्यूल में भी वाराणसी, प्रयागराज और देवघर के लिए काेई भी फ्लाइट नहीं है.

Also Read: बिहार में बंपर बहाली की तैयारी, क्षेत्रीय अन्वेषकों से लेकर शिक्षकों तक की होगी बहाली, इतने पदों का हुआ सृजन

सबसे अधिक इंडिगाे की 21 जाेड़ी फ्लाइटें

41 जाेड़ी फ्लाइटाें में सबसे अधिक इंडिगाे की 24 जाेड़ी इंडिगाे की हैं, जबकि स्पाइसजेट की छह जाेड़ी, गाे एयर की पांच जाेड़ी , एयर इंडिया की तीन जाेड़ी, विस्तारा की दाे जाेड़ी और फ्लाइबिग की एक जाेड़ी विमान है. इस फैसले से यात्रियों में काफी खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें