23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दिवाली से एक दिन पहले गड्ढे में पलटी स्कूल बस, कई घायल, स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने जा रहे थे सभी

Diwali 2023: बिहार के गया जिले में दिवाली से एक दिन पहले सात फीट गहरे गड्ढे में स्कूल बस पलट गई है. इस घटना में कई बच्चे घायल है. यह सभी स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गए.

Diwali 2023: बिहार के गया जिले में दिवाली से एक दिन पहले सात फीट गहरे गड्ढे में एक स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए है. यह सभी छात्र स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान शनिवार की सुबह यह हादसे का शिकार हो गए है. फिलहाल, अस्पताल में इन बच्चों का इलाज चल रहा है. जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पांच नंबर गेट के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई है. इसमें कई बच्चे घायल है. यह बस अनियंत्रित होकर पलटी है. बस में सवार कई बच्चे जख्मी है. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंच गए है. यह बच्चों का इलाज करवा रहे हैं. बताया जाता है कि एनुएल स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए बच्चों को स्कूली बस के जरिए ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में यह बस सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. इस घटना में करीब दर्जन भर बच्चे घायल हुए है.


सड़क हादसे के बाद मची अफरा- तफरी

सड़क हादसे के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही अभिभावक भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए. कई अभिभावक अपने साथ ही बच्चों को लेकर गए. वहीं, कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों का इस घटना पर कहना है कि दिवाली के मौके पर स्कूल का संचालन करना गलत है. इसे लापरवाही के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस हादसे को लेकर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने कहा है कि बस पलटने की घटना में कई बच्चे घायल हुए है. पुलिस की टीम को भेजा गया है. पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार के वीरेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक, नकद पुरस्कार सहित नौकरी, जानिए कैसे तोड़ा नेशनल रिकोर्ड
कई बच्चों को लगी चोट

सभी घायल बच्चे फिलहाल सुरक्षित है. कई बच्चों को चोट आई है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पटना के बख्तियारपुर में स्थानीय रस्मलखन सिंह यादव महाविद्यालय के सामने स्थित ओवरब्रिज पर बाइक व बोलेरो की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रानीसराय, महमूदपुर गांव निवासी सतेन्द्र कुमार चंद्रवंशी का पुत्र अमन कुमार फोरलेन से घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: बिहार: स्कूल में बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, खेल गतिविधियों से लेकर मनोरंजन गीत का हुआ आयोजन
युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

वहीं, वैशाली जिले के पातेपुर के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच चौक स्थित डभैच रमौली मार्ग पर बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से घायल युवक को इलाज के लिए महुआ ले जाया गया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाजीपुर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां एक निजी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र मंडई डीह गांव निवासी पशुपति सिंह के चालीस वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बाईक से खरिदारी करने के लिए डभैच जा रहे थे. इसी क्रम में डभैच चौक स्थित डभैच रमौली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. मौके पर जुटे लोगों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए महुआ लेकर गया. यहां उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए परिजन उसे हाजीपुर ले जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी मौत हो गई है. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. हाजीपुर से मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बिहार: छठ के मौके पर दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 10 ट्रेनों की सौगात, देखें शेड्यूल
बेगूसराय में सड़क हादसे में महिला की मौत

वहीं, बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के पास एनएच 31 में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है. इनकी हालत नाजुक है. यहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से मैजिक सवार लोग सड़क पर जा गिरे थे. इसके बाद इन्हें ट्रक ने रौंद दिया. इस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोगों घायल है. जख्मी लोगों का अस्पातल में इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें