दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ट्रेनों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. कई ट्रेनों में नो रूम है. मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है.
त्योहार में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. लेकिन, इसके बावजूद स्टशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
मालदा से मुंबई व मालदा से दिल्ली तक मेला स्पेशल ट्रेन दुर्गा पूजा से चलने की घोषणा की गई थी. लेकिन, लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
दुर्गा पूजा की शुरुआत रविवार से हुई है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के अलावा बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग पूजा के सामानों से लेकर फलों की खरीददारी कर रहे हैं.
दुर्गा पूजा के मौके पर दीपावली व छठ पूजा में जिले के जो लोग बाहर काम करते हैं वह घर आते हैं. भागलपुर व नवगछिया आने वाली ट्रेनों में सीट पूरी तरह फुल हो गया है. वेटिंग भी खत्म हो गयी है. इधर, बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.
राज्य के अलग- अलग इलाकों में सुंदर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा को लेकर लोग काफी उत्साहित है. ट्रेनों की बात करें तो कई ट्रेनों में नो रूम वाली स्थिति हो गयी है.
भागलपुर आने वाली ट्रेन, विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में टिकट नहीं है. वहीं नवगछिया के रास्ते जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. इस कारण लोग परेशान है.
दूसरी ओर दुर्गा पूजा को लेकर सभी भक्ति में डूबे है. भक्त मां की पूजा कर रहे हैं. मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठा है. लोग बढ़ चढ़कर पूजा कर रहे हैं.