22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेमू समेत चार जोड़ी ट्रेनों का इस स्टेशन से होगा परिचालन, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा के मौके पर रेलवे की ओर से ट्रेनों को लेकर कई फैसले लिए जा रहे है. वाराणसी जं. के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के कारण घोषणा की गई है कि पटना मेमू समेत चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से किया जाएगा.

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा के मौके पर रेलवे की ओर से ट्रेनों को लेकर कई फैसले लिए जा रहे है. वाराणसी जं. के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन की वजह से यह घोषणा की गई है कि पटना मेमू समेत चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से किया जाएगा. वहीं, कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया गया है. चार जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/ प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होने जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी साझा की है. वाराणसी जं. के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर चार जोड़ी ट्रेनों का पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर आंशिक समापन/ प्रारंभ कर चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों का आंशिक समापन/ प्रारंभ कर परिचालन

1. दिनांक 18.10.2023 से 23.10.2023 तक बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 03289 बनारस- पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा.

2. दिनांक 18.10.2023 से 23.10.2023 तक पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना- बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा.

3. दिनांक 18.10.2023 से 23.10.2023 तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना- वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा .

4. दिनांक 18.10.2023 से 23.10.2023 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 03360 वाराणसी- बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा.

5. दिनांक 18.10.2023 से 23.10.2023 तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा .

6. दिनांक 19.10.2023 से 24.10.2023 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा.

Also Read: बिहार: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बंद रहेगी ये सड़कें,मोतिहारी में समारोह में होंगी शामिल, जानें ट्रैफिक प्लान
बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द

इसके साथ ही दिनांक 19.10.2023 से 23.10.2023 तक गाड़ी सं. 03649/ 03650 बक्सर-बनारस- बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा . वहीं, राजधानी, गोंदिया-बरौनी सहित एक दर्जन ट्रेनें चली विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब होने से पर्व-त्योहार को लेकर घर लौटने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेनों से आना- जाना शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक खूब भीड़ रह रही है. रेलवे की आमदनी भी बढ़ी हुई है. लेकिन, ट्रेनों के परिचालन में विलंब होने का सिलसिला जारी है. इसका नतीजा है कि यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Also Read: बिहार: समस्तीपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर में बगीचे से युवक का शव हुआ बरामद
ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान

बुधवार को मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली एक दर्जन ट्रेनें लेट रही. इसमें नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, अवध असम, ग्वालियर- बरौनी, लखनऊ बरौनी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल है. गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया एक्सप्रेस 14.21 घंटा, 15268 एलटीटी-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस 10.44 घंटा, 15706 दिल्ली- कटिहार हमसफर एक्सप्रेस 08.59 घंटा, 15204 लखनऊ- बरौनी मेल एक्सप्रेस 08.19 घंटा, 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08.07 घंटा, 02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 05.15 घंटा, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 05.13 घंटा, 12566, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04.24 घंटा, 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल एक्सप्रेस 03.35 घंटा, 02564 नई दिल्ली- बरौनी क्लोन एक्सप्रेस 03.19 घंटा लेट रही.

Also Read: बिहार: लव मैरिज के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, फिर आंगन में ही शव को नमक डाल दफनाया
एनआई कार्य को लेकर ट्रेन लेट

बुढ़वल और सीतापुर के बीच चल रहे एनआई कार्य को लेकर रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस विलंब से चली. वहीं, गाड़ी संख्या 15211 व गाड़ी संख्या 15212 दरभंगा- अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द रही. गाड़ी संख्या 15211 जनसाधारण 19 और गाड़ी संख्या 15212 जनसाधारण एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से चल सकती है. वहीं, सितंबर माह में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सितम्बर माह में दो नई ट्रेन – 22347/ 22348 पटना- हावड़ा वंदे भारत तथा 18617/ 18618 रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया गया. इसके साथ ही तीन ट्रेनों – 18183/ 18184 टाटानगर- दानापुर का आरा जं. तक, 13305/ 13306 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस का सासाराम तक तथा 15515/ 15516 दानापुर- रक्सौल का सगौली स्टेशन तक मार्ग विस्तार भी किया गया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से कृषि रोड मैप पर नजर रखने का किया आग्रह, कहा- कोई दिक्कत होगा तो बता दीजिएगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें