![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3018be55-e125-4dd7-aa76-06bb2c0ba7e5/f0b730a6-1e90-4544-8da4-5d682a57068e.png)
जहानाबाद शहर के विशुनगंज देवी मंदिर में मां दुर्गा का एक अनन्य भक्त ने अपने सीने पर कलश की स्थापना कर रखी है. देवी मंदिर में वर्ष 1980 से मां दुर्गा का नवरात्र पाठ आयोजित किया जा रहा है.
![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a7a30ca2-c9ff-481c-911f-55f461a9f7d6/96017e29-cf3e-46f2-bc00-0bb662611760.png)
साल 1980 से ही लगातार विशुनगंज मुहल्ले के रामनगर देवी मंदिर में प्रतिवर्ष दुर्गा पाठ का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पाठ के लिए कलश की स्थापना उसी मुहल्ले के सत्येंद्र कुमार ने अपने सीने पर कर रखा है.
![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/339dbda7-80a2-4e0c-9a93-fc55b0262cb2/acd72b1b-b73d-4a68-ba41-490477696b53.jpg)
सत्येंद्र कुमार पिछले 12 वर्ष से यह कठिन साधना कर रहे है. प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के समय नवरात्रि की पहली तिथि से ही वह मां का कलश अपने सीने पर स्थापित कर लेते है.
![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b77173e9-c678-4ea7-bade-165ddd4cdb80/f1f647a1-717a-4a47-8276-7076e4627a59.jpg)
कलश को स्थापित करने के बाद वह दुर्गा नवमी तक इस प्रकार इस स्थल पर लेटे रहते हैं. इस दौरान अन्न या जल ग्रहण नहीं करते हैं. एक बार सीने पर कलश स्थापित कर लेने के बाद मां दुर्गा का नवरात्र खत्म होने और कलश विसर्जन के बाद ही सत्येंद्र कुमार अपनी जगह से उठना है.
![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/92854190-fc77-4aa7-8078-060816c6ad31/714d6766-d68b-4ea0-99ba-57eabd6a8cf7.jpg)
सतेंद्र बताते है कि मां दुर्गा के प्रति उसकी भक्ति और श्रद्धा ही इस कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है और मां की शक्ति से ही वह इस कार्य को करने में सफल होता है. इसलिए पिछले 12 वर्षों से वह सीने पर कलश स्थापित करने का यह कार्य निर्विघ्नता से करते आ रहे है.
![बिहार: दुर्गा पूजा में सीने पर कलश स्थापित कर भक्ति में लीन है श्रद्धालु, कठिन साधना की देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7912a5a5-bb55-4098-89b2-3b4922ed74e3/0628ccf7-0374-40bd-bac9-8f8012a98f43.jpg)
मां दुर्गा के इस भक्त सत्येंद्र कुमार की यह कठिन तपस्या देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है. सीने पर कलश स्थापित करने का यह दृश्य देखने के लिए वहां सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. मां दुर्गा की भक्ति में लीन इस भक्त की अनन्य भक्ति और श्रद्धा देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. वहीं, मंदिर में भजन का भी आयोजन होता है.