Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इसके साथ ही एक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर रोक भी लगाया गया है. दुर्गा पूजा के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव देने का फैसला लिया गया है. नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर दिनांक 28.10.2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की गई है. इससे यहां जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. वहीं, मालूम हो कि पूजा को लेकर लोग अपने घर वापस आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
1. गाड़ी सं. 12295/ 12296 एसएमभीबी- दानापुर- एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 12801/ 12802 पूरी-नई दिल्ली- पूरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
3. गाड़ी सं. 12141/ 12142 लोकमान्य तिलक- पाटलीपुत्र- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
4. गाड़ी सं. 12307/ 12308 हावड़ा- जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस
5. गाड़ी सं. 22307/ 22308 हावड़ा- बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस
6. गाड़ी सं. 12487/ 12488 जोगबनी- आनंद विहार- जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस
7. गाड़ी सं. 12335/ 12336 भागलपुर- लोकमान्य तिलक- भागलपुर एक्सप्रेस
8. गाड़ी सं. 15645/ 15646 गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस
9. गाड़ी सं. 15647/ 15648 गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस
10. गाड़ी सं. 15658/ 15657 कामाख्या- दिल्ली- कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
11. गाड़ी सं. 12168/ 12167 लोकमान्य तिलक- बनारस- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
Also Read: बिहार: डेंगू मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार, पटना में मिले रिकोर्ड 207 नये मरीज, जानिए वजह..
सिंगरौली- बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अपरिहार्य तकनीकी कारणों से सिंगरौली से दिनांक 18.10.2023 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13346 सिंगरौली- बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया हैं.
Also Read: बिहार: नवादा में स्कूल के कमरे में छात्रा ने लगाई फांसी,पटना में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम
बता दें कि सितम्बर माह तक स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 2094 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 4.99 लाख रुपये वसूल किये गये है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इसको लेकर भी जानकारी साझा की गई है. बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव कदम उठाया जा रहा है और यात्रियों से ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा करती है. फिर भी कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हैं. इसे रोकने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल, 2023 से सितम्बर, 2023 तक कुल 2094 यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 04 लाख 99 हजार 700 रूपये वसूल किये गये है. जबकि, केवल सितम्बर माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए 353 यात्रियों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 77 हजार 400 रुपये वसूल किये गये है.
Also Read: Bihar Breaking News Live: दानापुर के जेल में कैदी ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, भागलपुर में दिल्ली से भागलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने नियत समय से चार घंटे 23 मिनट लेट से पहुंची. ट्रेन नंबर 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 10:55 की बजाय चार घंटे 23 मिनट की देरी से दोपहर 3:18 पर भागलपुर पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
मुजफ्फरपुर में पर्व- त्योहार में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए आरपीएफ ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ ने रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचाव के उपाय भी बताये. साथ ही रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सहित सात मेल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में माइकिंग कर नशा खुरानी गिरोह से बच रहने के लिए यात्रियों को सतर्क कराया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने किया. आरपीएफ टीम में दारोगा सुष्मिता कुमारी, जमादार रामबदन यादव, जवान रितेश कुमार, हरप्रीत कौर व अन्य शामिल थे.