23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: लॉकडाउन के बाद आ सकता है 10वीं का रिजल्ट, जाने कैसे देख सकते हैं परिणाम

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बच्चों को अब 10वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है. आप हमारे साथ बने रहें हम आपाके इससे संबंधित पल-पल का अपडेट देते रहेंगे....

लाइव अपडेट

देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 अप्रैल तक रुका हुआ है. 14 अप्रैल के बाद ही मूल्यांकन शुरू किया जाएगा. जिसके कारण 10 वीं बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई है, इसलिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की संभावना है.

पिछले साल, लगभग 13.2 लाख छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 80.73 प्रतिशत था.

बिहार बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 या बीएसईएस मैट्रिक के परिणाम कोरोनवायरस लॉकडॉन के बाद घोषित किए जा सकते हैं. बीएसईबी ने बिहार बोर्ड १० वीं के परिणाम को bsebresult.online पर देंखे जा सकते हैं.

छह दिन पहले रिजल्ट की घोषणा

ज्ञात हो कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बिहार बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 6 दिन पहले ही घोषित कर दिया था.

ये 5 वेबसाइट जिसपर आप देख सकते है अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.in, bsebresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर आप अपना 10वीं का परिणाम चेक कर सकते है.

Coronavirus: पीएम मोदी के वीडियो मैसेज पर प्रसून जोशी ने समर्पित की अपनी यह कविता

रिजल्ट चेक करते समय स्लो हुआ वेबसाइट तो क्या करें?

परिणाम चेक करते समय बच्चे हड़बड़ाएं नहीं बल्कि धैर्य से काम लें. हो सकता हैं कि वेबसाइट काम नहीं करेगा. ज्यादा बच्चों के एक साथ लॉग-इन करने से वेबसाइट स्लो हो सकता है. अत: थोड़ा इंतजार कर लें.

अप्रैल के दूसरे सप्ताह जारी किया जा सकता है रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने अभी तक कोई 10वीं के परिणाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

आपके पास Corona Warrior बनने का सुनहरा मौका, रेलवे में निकली डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की वैकेंसी

यहां चेक करें अपना 10वीं का परिणाम

छात्र अप रिजल्ट biharboardonline.in, bsebresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर आप अपना परिणाम देख सकते हैं.

10वीं की परीक्षा दो शिफ्टों में ली गई थी

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा दो शिफ्ट में ली थी. पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 4.30 तक हुई थी. वहीं, परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तरह 31 मार्च को ही घोषित करने का अनुमान था.

Aarogya setu app: आप किसी Corona संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? आरोग्य ऐप से ऐसे करें पहचान

इस साल 12वीं बिहार बोर्ड में ये रहे टॉपर

इस साल 12वीं बिहार बोर्ड में पहले स्थान पर नेहा कुमारी रहीं जो साइंस स्ट्रीम से हैं. इन्होंने 500 में से 476 अंक हासिल किए. इनको 95.2% अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कौसर फतमा और सुधांशु नारायण चौथरी रही थी. जिन्हें 500 में से 476 अंक मिले. ये दोनों कॉमर्स स्ट्रीम से हैं. इसके बाद साक्षी कुमार आर्ट्स स्ट्रीम से है जिन्होंने 500 में से 474 अंक लाए. जिनका 94.2% प्रतिशत मार्क्स रहा.

कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट

कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी कला, विज्ञान और वाणिज्य विभाग में पास हुए है. यह प्रतिशत पिछले वर्ष पास होने वाले की प्रतिशत से यह ज्यादा है. पिछले वर्ष 79.76 बच्चें ही पास हुए थे.

Coronavirus Alert: आपकी खांसी और छींक आठ मीटर तक के लोगों को कर सकती है संक्रमित, बचने के लिए करें ये उपाय

इन तीन स्टेप से देखें अपना 10वीं का परिणाम

रिजल्ट देखने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसीयल वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले आपको biharboard.online पर जाना होगा. होम पेज में रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आपके आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा. नंबर डाल कर सब्मिट कर दें आपका परिणाम दिख जाएगा.

एसएमएस में मार्क्स भी दिखेगा?

हालांकि, एसएमएस से मंगवाए रिजल्ट में आप बस ये देख सकते हैं कि आप पास है कि नहीं विशेष जानकारी आपको बाद में ही मिलेगी.

एसएमएस से कैसे मंगवाएं रिजल्ट

कॉपियों का मूल्यांकन रोकने के पिछे कोरोना का एकाएक बिहार में महामारी का रूप लेना है. आपको बता दें कि आप एसएमएस के जरीये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले

मैसेज लिखने वाले ऑप्शन में जाना होगा, फिर BSEB<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेजना होगा. बिहार बोर्ड की ओर से रिर्टन मैसेज आएगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा.

वर्ष 2019 में कब आया था बिहार बोर्ड का परिणाम

पिछले वर्ष 31 मार्च को 2019 को ही बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया था. इस वर्ष लॉकडाउन के वजह से हो रही देरी.

अभी तक 75 प्रतिशत कांपियां जांच ली गई हैं

अधिकारियों की मानें तो 14 अप्रैल तक बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि, अभी तक 75 प्रतिशत कांपियों का मुल्यांकन हो चुका है. लॉकडाउन के बाद बाकी कांपियां भी जांच ली जाएंगी.

Bihar Board Matric result 2020

Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020) का इंतजार है. यहां बने रहें लेटेस्ट अपडेट के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें