10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की काउंसेलिंग पर लगी रोक हटाई गई, जानिए शिक्षा विभाग का नया निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बीते दिनों ऐसे अभ्यर्थियों के काउंसेलिंग पर रोक लगा दी थी जिनके नाम या गलत आधार नंबर की वजह से परेशानी हो रही थी. लेकिन अब यह रोक हटा ली गई है.

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से विद्यालय अध्यापक पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के दौरान नाम में भिन्नता की वजह से ओटीपी की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब यह रोक हटा दी गई है. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं. इसके मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा अब यह व्यवस्था की गयी है कि अभ्यर्थियों के आधार नंबर के अनुसार ही ओटीपी प्राप्त हो जायेगा. इसके मद्देनजर संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में उपस्थित होने को कहा गया है.

क्यों लगी थी रोक

बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के दौरान कई लोगों के नाम की स्पेलिंग और गलत आधार नंबर सहित कई अन्य विसंगतियां सामने आई थी. जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बीते दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा था कि ऐसे अभ्यर्थियों को विथ होल्ड कैटेगरी में डाल दिया जाए. साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों से दो विशेष दस्तावेजों में कोई एक कागज उपलब्ध कराने के लिए कहा जाए.

ये दो कागज उपलब्ध कराने का दिया गया था निर्देश

  • माध्यमिक निदेशक द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया था अभ्यर्थियों से उसे जिले के जिलाधिकारी से सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रस्तुत करने को कहा जाए. जहां के वो स्थायी निवासी हैं. (स्थायी निवासी का वही पता जो उसने बिहार लोक सेवा आयोग के आवेदन पत्र में भरा है)

  • दूसरा, अगर यह कागज वह नहीं दे सकता है तो किसी भी श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की तरफ से प्रति हस्ताक्षरित हलफनामा तैयार करे, जिसमें उसकी पहचान संबंधी पूर्व विवरणी दी गयी हो.

संगीत में एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कराने का आदेश जारी

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह एसटीइटी उत्तीर्ण संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कराएं. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जिलों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में इन शिक्षकों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल माध्यमिक निदेशक ने निर्देश दिये हैं कि न्यायालय के आदेश के मुताबिक एसटीइटी उत्तीर्ण संगीत अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कराएं और नियमानुसार कार्यवाही करें.

Also Read: बिहार में केके पाठक के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूलों से काटे गए 20 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम

पूजा की छुट्टी में भी काउंसेलिंग के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी

शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद भी रविवार को जारी रही. पांचवें दिन कक्षा एक से पांच और प्लस टू के कुल 500 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. बीपीएससी ने शनिवार को कक्षा नौ व 10 का रिजल्ट निकाला. तय कार्यक्रम के अनुसार इनका भी रविवार को काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय के पास नौवीं व 10वीं कक्षा का डेटा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें लौटा दिया गया. इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दुर्गा पूजा में भी 24 और 25 अक्टूबर को जारी रहेगी. शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने की वजह से काउंसेलिंग की तिथि 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है.

भीड़ बढ़ने से बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने पर रोक

पटना हाइस्कूल, गर्दनीबाग में चल रही शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाहरी व्यक्ति व अभिभावकों को अंदर जाने पर रोक लगा दी गयी है. यहां तक कि रविवार को मीडिया कर्मियों को भी काउंसिलिंग केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों को केंद्र अंदर जाने पर रोक लगायी गयी है. केवल उम्मीदवार को ही केंद्र अंदर जाने की अनुमति है.

Also Read: BPSC TRE: प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए B.Ed अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी, काउंसलिंग के लिए पहुंच रहें सेंटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें