19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव 2022: भागलपुर नगर परिषद व नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण आयोग ने किया जारी, देखें लिस्ट

Municipal Elections ‍‍bhagalpur 2022: भागलपुर नगरपालिका निर्वाचन, 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायत के पार्षदों के पद को वार्डवार आरक्षित कर दिया है. आयोग के उपसचिव ने इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा है.

भागलपुर: नगरपालिका निर्वाचन, 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायत के पार्षदों के पद को वार्डवार आरक्षित कर दिया है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी को पत्र भेजा है.

वार्ड में पार्षद पद के आरक्षण की स्वीकृति नगर परिषद-सुलतानगंज, नगर परिषद-नवगछिया, नगर पंचायत-हबीबपुर, नगर पंचायत-पीरपैंती, नगर पंचायत-सबौर व नगर पंचायत-अकबरनगर के लिए दी गयी है. अनुरोध किया गया है कि सर्वसाधारण की जानकारी के लिए आरक्षित व अनारक्षित किये गये वार्डों की सूची संबंधित नगरपालिका, अनुमंडल व जिलाधिकारी के कार्यालय में पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर निश्चित रूप से प्रकाशित किया जाये. प्रकाशित सूची जिला गजट में भी प्रकाशित की जायेगी.

सबौर नगर पंचायत

वार्ड संख्या एक में अनारक्षित अन्य, दो में अनारक्षित महिला, तीन में अनारक्षित अन्य, चार में अनारक्षित अन्य, पांच में अनारक्षित अन्य, छह में अनारक्षित महिला, सात में पिछड़ा वर्ग महिला, आठ में अनुसूचित जाति अन्य, नौ में अनारक्षित महिला व 10 में पिछड़ा वर्ग अन्य.

अकबरनगर नगर पंचायत

वार्ड संख्या में अनारक्षित महिला, दो में अनारक्षित अन्य, तीन में पिछड़ा वर्ग महिला, चार में पिछड़ा वर्ग अन्य, पांच में अनुसूचित जाति अन्य, छह में अनारक्षित महिला, सात में अनारक्षित महिला, आठ में अनारक्षित अन्य, नौ में अनारक्षित अन्य, 10 में अनारक्षित महिला व 11 में अनारक्षित अन्य.

पीरपैंती नगर पंचायत

वार्ड संख्या एक में अनारक्षित अन्य, दो में अनारक्षित अन्य, तीन में अनुसूचित जाति अन्य, चार में अनारक्षित अन्य, पांच में अनारक्षित महिला, छह में अनारक्षित महिला, सात में अनारक्षित अन्य, आठ में अनारक्षित महिला, नौ में पिछड़ा वर्ग अन्य, 10 में पिछड़ा वर्ग महिला, 11 में अनारक्षित महिला.

हबीबपुर नगर पंचायत

एक में अनारक्षित अन्य, दो में अनुसूचित जाति अन्य, तीन में अनारक्षित अन्य, चार में पिछड़ा वर्ग अन्य, पांच में अनारक्षित महिला, छह में अनारक्षित अन्य, सात में अनारक्षित महिला, आठ में पिछड़ा वर्ग महिला, नौ में अनारक्षित महिला, 10 में अनारक्षित अन्य.

नवगछिया नगर परिषद

एक में अनारक्षित अन्य, दो में अनारक्षित अन्य, तीन में अनारक्षित अन्य, चार में पिछड़ा वर्ग महिला, पांच में अनारक्षित महिला, छह में अनारक्षित अन्य, सात में अनारक्षित अन्य, आठ में अनारक्षित महिला, नौ में अनारक्षित अन्य, 10 में अनारक्षित अन्य, 11 में अनारक्षित महिला, 12 में अनारक्षित महिला, 13 में अनारक्षित महिला, 14 में अनारक्षित महिला, 15 में पिछड़ा वर्ग महिला, 16 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 17 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 18 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 19 में अनारक्षित महिला, 20 में अनारक्षित महिला, 21 में अनारक्षित महिला, 22 में अनारक्षित अन्य, 23 में अनारक्षित अन्य, 24 में अनारक्षित अन्य, 25 में अनारक्षित महिला, 26 में अनारक्षित अन्य, 27 में अनुसूचित जाति अन्य, 28 में अनारक्षित महिला.

सुलतानगंज नगर परिषद

एक में अनारक्षित अन्य, दो में अनारक्षित अन्य, तीन में अनारक्षित अन्य, चार में अनारक्षित अन्य, पांच में अनारक्षित अन्य, छह में अनारक्षित अन्य, सात में अनारक्षित अन्य, आठ में अनारक्षित महिला, नौ में अनारक्षित अन्य, 10 में अनारक्षित महिला, 11 में अनारक्षित अन्य, 12 में अनारक्षित महिला, 13 में पिछड़ा वर्ग महिला, 14 में अनारक्षित महिला, 15 में अनारक्षित महिला, 16 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 17 में अनारक्षित महिला, 18 में अनुसूचित जाति अन्य, 19 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 20 में अनारक्षित महिला, 21 में अनुसूचित जाति महिला, 22 में अनारक्षित महिला, 23 में अनारक्षित महिला, 24 में अनारक्षित महिला, 25 में पिछड़ा वर्ग अन्य, 26 में अनारक्षित अन्य, 27 में पिछड़ा वर्ग महिला, 28 में अनारक्षित अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें