13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहार है तैयार’ पोर्टल से सिर्फ एक क्लिक में रोजगार, जानें घर बैठे कैसे करें आवेदन

बिहार में लग रहे नए उद्योगों में रोजगार के लिए बेरोजगार युवक राज्य सरकार के बिहार है तैयार पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन घर बैठे वेबसाइट biharhaitaiyar.in पर किया जा सकता है.

बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ‘बिहार है तैयार’ पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे चंद मिनटों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार तो रोजगार के लिए आवेदन कर ही सकते हैं. साथ ही एंपलॉयर्स -कंपनी भी अपनी जरूरत को पोर्टल पर दर्ज कर इसका लाभ उठा सकते हैं. यह पोर्टल रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के साथ ही कंपनी/उद्योग के लिए भी लाभदायक है.

घर बैठे करें आवेदन

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा की है. पोस्ट में लिखा गया है कि बिहार में लग रहे नए उद्योगों को अनुभवी कारीगरों की जरूरत है. इसके साथ ही पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यदि आप टेक्सटाईल या फिर लेदर के क्षेत्र में अनुभवी कारीगर हैं और बिहार में रहना चाहते हैं तो घर बैठे https://biharhaitaiyar.in/ पर आवेदन करें और घर बैठे काम पाएं. इसके साथ ही आप गूगल प्ले स्टोर से कुशल श्रमिक एप डाउनलोड कर वहां से भी आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर एम्प्लॉयर्स भी अपनी जरूरतों को दर्ज कर कुशल कारीगर को आसानी से काम पर रख सकते हैं.

रोजगार के लिए कौन कर सकता है आवेदन

  • इस पोर्टल की मदद से विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होंगी जो इस प्रकार हैं…

  • रोजगार की तलाश के रहे युवा इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं

  • सभी आवेदक एवं बेरोजगार युवा बिहार के मूल निवासी होने चाहिए

  • 8वीं पास से लेकर उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए

  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है

  • आवेदक को कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, ई-वाहन, ईएसडीएम, आईटी और जनरल मैन्युफैक्चरिंग जैसे कार्यों की जानकारी होनी चाहिए

कौन से नियोक्ता करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • इस पोर्टल पर बेरोगार युवाओं के साथ नियोक्ता भी पंजीकरण करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें कुछ योग्यताएं पूरी करनी होगी…

  • नियोक्ता की कंपनी या उद्योग का बिहार राज्य में होना जरूरी है

  • इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए नियोक्ता की कंपनी या उद्योग का रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • बैंक खाता का पासबुक

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • शैक्षणिक योग्यता दर्शाने वाले सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Also Read: बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 6 नवंबर से इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला, जानें कितनी होगी सैलरी

किस सेक्टर में कितने कामगरों की जरूरत

  • फ़ूड प्रोसेसिंग -190

  • ईएसडीएम – 65

  • आईटी – 588

  • टेक्सटाइल – 478

  • लोजिस्टिक्स – 227

  • इ-व्हीकल – 171

  • लेदर – 107

  • जनरल मैन्युफैक्चरिंग – 585

  • कुल 2411

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको ‘बिहार है तैयार’ के पोर्टल https://biharhaitaiyar.in/ पर जाना होगा

  • यहां होम पेज पर दिए गए आवेदक के पंजीकरण के लिए सीए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा

  • यहां आपको मागी गई जानकारी जैसे – शैक्षणिक योग्यता, स्किल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा

  • इसके बाद आपको अपने स्किल और अनुभव के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन करना होगा

  • आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आप Bihar Hai Taiyaar पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं.

Also Read: Sarkari Job: बिहार में शिक्षा के बाद अब इन विभागों में भी होगी बंपर बहाली, हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें