Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के मामले को लेकर बिहार के पूर्व सांसद अरूण कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. अरूण कुमार ने अपने खत में पीएम से गुहार लगाते हुए कहा है कि आप दखल देकर चिराग पासवान की राजनीतिक हत्या रूकवाएं. अरूण कुमार बिहार के जहानाबाद सीट से सांसद रह चुके हैं.
पूर्व सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) 2014 से लेकर अब तक आपके लिए अभियान चलाया. लेकिन पिछले कुछ समय से बिहार में उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि चिराग की पार्टी को तोड़कर उनकी राजनीतिक हत्या की जा रही है, जिसे आपको रोकनी चाहिए.
पीएम मोदी को चिराग बता चुके हैं राम- बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त चिराग पासवान पीएम मोदी को राम बता चुके हैं. चिराग ने कहा था कि मैं उनका हनुमान हूं और वे हमारे राम. चिराग पासवान बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़े थे.
टूट के बाद चिराग ने क्या कहा था- पीएम मोदी से मदद मांगने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा था कि जब राम से हनुमान मदद मांगें तो, राम काहे का राम और हनुमान काहे का हनुमान. चिराग पासवान ने इस दौरान कहा था कि मैं शेर का बेटा हूं और अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.
लोजपा में हुई है टूट- बिहार में लोजपा में पिछले दिनों बड़ी टूट हुई थी. पार्टी के पांच सांसदों ने बगावत करते हुए चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद पशुपति पारस को बागी गुटों ने लोजपा संसदीय दल का नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. इधर, चिराग पासवान रविवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाया है.
Also Read:
LJP में चाचा- भतीजे के बीच घमासान के बीच चिराग पासवान का ऑडियो वायरल,गरमाई राजनीति
Posted By : Avinish Kumar Mishra