13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की आवाज ‘चुहिया’ की बिहार में शूटिंग, हैदर काजमी की फिल्म में Peepli LIVE फेम ‘नत्था’ का खास रोल

सिल्वर स्क्रीन पर लिंग समानता (Gender Inequality) के मसले पर ‘चुहिया’ फिल्म आने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैदर काजमी हैं. फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू होने जा रही है. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग जहानाबाद में होगी.

देश में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट इश्यूज, लिंग समानता पर बातें बहुत होती है. हकीकत में अभी भी देश में इन मुद्दों को लेकर दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. अब, सिल्वर स्क्रीन पर लिंग समानता (Gender Inequality) के मसले पर चुहिया फिल्म आने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैदर काजमी हैं. फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू होने जा रही है. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग बिहार के जहानाबाद में भी होगी. मेकर्स के मुताबिक फिल्म में ग्रामीण बैकड्राप रखा जाएगा.

Also Read: मोनालिसा का ‘गुड मॉर्निंग अवतार’, कंप्लीमेंट मिला: खामोश चेहरा, आंखों पे पहरा, खुद है गवाह, तेरे प्यार का…
‘चुहिया’ फिल्म में अनुपमा प्रकाश लीड एक्टर

हैदर काजमी का कहना है फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं. वो चुहिया के किरदार में दिखेंगी. मैं खुद भी फिल्म के एक किरदार में हूं. पीपली लाइव में नत्था का रोल निभा चुके ओमकार दास मानिकपुरी भी फिल्म में हैं. हमारी फिल्म बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम पर भी बेस्ड होगी. हमारी कोशिश एक बेहतरीन फिल्म बनाने की है. फिल्म चुहिया भी इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जाएगी. उसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

Also Read: पवन सिंह को अक्षरा का ‘करारा’ जवाब, एक्टर के गाने के जवाब में इस सॉन्ग से कह डाली ‘दिल की बात’?
‘जिहाद’ को कई फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड

हैदर काजमी की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी कई मूवीज ने चर्चा बटोरी हैं. उनकी पिछली फिल्म जिहाद थी. इस फिल्म को कांस के अलावा कई फिल्म फेस्टिवल में कई कैटेगरी में अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसके साथ उन्‍होंने बैंडिट शकुंतला को भी डायरेक्‍ट किया है. फिलहाल, हैदर काजमी का पूरा फोकस चुहिया फिल्म पर है. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक दर्शकों को चुहिया खूब पसंद आएगी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें