बांका के रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को नाबालिग से दुष्कर्म की गयी थी. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पीड़िता के पिता की मौत सदमे में हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना के बाद रजौन पुलिस पीड़िता के पिता को बुधवार की देर रात में अपने साथ लेकर आरोपित प्रह्लाद पासवान पिता नरेश पासवान की तलाश में अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरबैय गांव में आया था. इसी दौरान आरोपित के घर के निकट पिता की अचानक तबियत खराब हो गयी, वह लड़खड़ा कर गिर गये. जिसे देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां उनकी मौत हो गयी.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. बताया जा रहा है कि चोरबैय आरोपित का पैतृक घर है, लेकिन उनका परिवार अभी रजौन में रह रहा है. मालूम हो कि गत बुधवार को रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग युवती को घर में अकेले देख आरोपित युवक ने उसे अपने हवस का शिकार बना लिया था.
घटना के वक्त पीड़िता के घर में कोई नहीं था. बाद में पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद उसे पहले इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बाद में पीड़िता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलवक्त पीड़िता का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Also Read: पटना में पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने में पिटा गये दारोगा जी, आनन-फानन में SSP पहुंचे थाना, जानें मामला
दुष्कर्म की घटना के बाद गुरुवार को बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी पीड़िता के गांव पहुंचकर जानकारी ली. इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. घटना को लेकर गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए रजौन पुलिस घटनास्थल पर लगातार कैंप कर रही है.
पीड़िता की मां सहित अन्य परिजन गुरुवार को रजौन थाना पहुंचे और दुष्कर्म के आरोपित पर कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपित के परिजन केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. जिससे वे लोग लोग दहशत में है. परिजनों का कहना है कि बार-बार मिल रहे धमकी से सदमे में आकर पीड़िता के पिता की मौत हो गयी. मौत को लेकर पुलिस ने थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया है.
एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पीड़िता के पिता को अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरबैय गांव साथ ले जाया गया था, जहां उनकी अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण मौत हो गयी. इस मामले में यूडी केस दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. किसी भी कीमत पर आरोपित को बख्सा नहीं जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan