बिहार में मगरमच्छों का आतंक है. प्रदेश के कई जिलों में आए दिन मगरमच्छ मिलने की खबर सामने आई है. भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी के अंदर मगरमच्छों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मुंगेर में भी मगरमच्छ का खौफ पसरा हुआ है. तो दरभंगा और रोहतास में भी मगरमच्छ मिलने से लोगों के बीच हड़कंप है. अब बगहा से एक डराने वाली खबर सामने आयी है जहां मगरमच्छ ने एक किसान पर शिकार करने की नीयत से हमला बोला.
श्रावणी मेला 2022 के दौरान सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में मगरमच्छ मिलने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा रहा. गंगा घाट के पास ही मगरमच्छ लगातार घूमता रहा. पिछले दिनों में मगरमच्छ को लोग ने बाहर निकलते देखा तो हैरान रह गये. वहीं अचानक एक दिन एक व्यक्ति को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया. उक्त व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा लेकिन उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसी आशंका है कि यहां एक से अधिक मगरमच्छ हैं.
भागलपुर से ही सटे मुंगेर जिले में भी मगरमच्छ का खौफ है. यहां एक शिकारी मगरमच्छ रात के अंधेरे में पानी से बाहर आता है और सुबह से पहले मवेशियों का शिकार करके वापस लौट जाता है. मगरमच्छ से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. लोग बताते हैं कि बाढ़ में बहकर एक मगरमच्छ ग्रामीण इलाकों में आ गया है. बरियारपुर प्रखंड के कई इलाके में बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बाढ़ में बहकर आया मगरमच्छ गांव में आ गया है.
Also Read: Bihar: मधेपुरा में DSP ने नहीं बुलाया था कॉलगर्ल, जांच में झूठा निकला महिला का आरोप, रची मनगढ़ंत कहानी
बगहा में भी मगरमच्छ से लोग खौफ में जीते हैं. सेमरा थाना स्थित पचगांवा सरेह में मंगलवार की देर शाम एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. किसान नदी किनारे शौच के लिये गया था लेकिन वो इस बात से बिल्कुल अंजान था कि पानी में मगरमच्छ उसे शिकार बनाने की ताक में है. पानी से मगरमच्छ ने उसपर हमला बोला. लेकिन किसी तरह किसान ने अपनी जान बचाई. मगरमच्छ किसान का एक पैर चबा गया.
बताते चलें कि हाल में ही रोहतास में भी एक 7 क्विंटल वजनी मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मचा रहा. जिसे मधुबनी में गंडक नदी में छोड़ा गया. यहां मगरमच्छ को काफी जद्दोजहद के बाद जाल लगाकर पकड़ा गया था. उधर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में कमला बलान तथा कोसी नदियों में मगरमच्छ दिखा है.
Published By: Thakur Shaktilochan