15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बांका में आग से हाहाकार: भदरिया में दर्जनों बकरियां व गाय की मौत, बाराहाट में महिला ने तोड़ा दम

Bihar News: बांका में आग ने तांडव मचाया और सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना से कोहराम मचा. भदरिया के पंझा टोला में आग में जलकर बकरी व गायों की मौत हो गयी .जबकि बाराहाट की घटना में महिला की मौत हुई है.

Bihar News: बांका में सोमवार को आग ने तांडव मचाया. अलग-अलग घटनाओं से कोहराम मचा रहा. बाराहाट थाना क्षेत्र के गडसरा गांव में आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि भदरिया के पंझा टोला में आग ने 4 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. गोशाला के अलाव में लगी आग से यहां डेढ़ दर्जन बकरी व एक गाय की मौत हो गयी.

भदरिया के पंझा टोला में आग

भदरिया के पंझा टोला में आग लगने चार घर जलकर राख हो गये. गोशाला के आलाव से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों में करीब डेढ़ दर्जन बकरी व एक गाय की मौत हो गयी. जबकि सुनिल,मनीष ,सिकंदर और नरेश पंझा के घर में भी भीषण आग लगी. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी. आग ने घर में रखी संपत्ति को खाक कर दिया.

बाराहाट की घटना में महिला की मौत

उधर, बाराहाट थाना क्षेत्र के गडसरा गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से एक महिला की मौत आग में झुलस कर हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला शकुंतला देवी 40 साल पति स्व. अर्जुन राय बौंसी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव की रहने वाली बतायी जा रही है, जो पति के देहांत के बाद से अपने मायके में ही पिता संतलाल राय के साथ रह रही थी. अचानक सोमवार को जब परिवार के लिए भोजन बना रही थी तो किसी तरह आग उसके कपड़े में पकड़ गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते वह आग की चपेट में आकर पूरी तरह से झुलस गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.

Also Read: Bihar: मुंगेर के हथियार तस्कर अब भागलपुर में तैयार करने लगे देशी कट्टा, फैजल की फैक्ट्री से खुले बड़े राज
बौंसी की घटना

बौंसी थाना क्षेत्र के मरसा गांव में अगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना सोमवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी आनंदी पासवान के फुस के घर में अचानक आग लग गयी, जो देखते-देखते बड़ी तेजी से फैल गयी. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा धान, चावल, कपड़ा सहित अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गयी. बताया जाता है कि संध्या करने के बाद अगरबत्ती की वजह से घर में आग लग गयी थी. पीड़ित ने बताया कि इस मामले में अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें