14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में काले कारोबार से मौत परोसना बना आसान खेल, बारूद के बाद अब केरोसिन के खेप से मचा तहलका

Bihar News: भागलपुर में काले कारोबार से मौत परोसना मानो आम बात है. काजीवलीचक में बारूद के अवैध खेल से हुए धमाके से पूरा शहर दहल गया था. अब किरोसिन के अवैध भंडारण ने शहर में तहलका मचा दिया. जब भीषण आग से शहर दहल गया.

Bihar News: भागलपुर में अवैध कारोबार के जरिये लोगों के लिए मौत परोसने का सिलसिला लगातार जारी है. काजीवलीचक में बारूद के अवैध भंडारण की वजह से हुए ब्लास्ट से पूरा शहर दहल गया था. कई बेकसुरों के चिथड़े उड़ गये थे वहीं परिजनों के आंसू प्रशासन से सवाल कर रहे थे कि आखिर उनका क्या कसूर था जो ये दर्द उनके नसीब आया. अब फिर एकबार अवैध कारोबार ने भागलपुर में तहलका मचाया है. किरोसिन व मोबिल के अवैध भंडारण में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है.

50 लीटर वाले गैलन एक-एक करके फटे

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर अनुसूचित जाति टोला में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एकाएक एक घर में आग लग गयी. जब तक लोग समझ पाते कि आग क्यों और कैसे लगी तब तक एक के बाद एक तीन धमाकों के बाद आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. आग की लपटें और घर से निकल रहा धुंआ पांच किलोमीटर दूर से ही लोग अपनी घरों से देख रहे थे. इधर आग लगने के बाद घर में रखे 50 लीटर वाले गैलन एक के बाद एक तेज आवाज के साथ फटने लगे. इसकी वजह से गली में जमा हुई भीड़ में भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोग आंशिक रूप से घायल हुए

दो घंटे बाद मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची

कई लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर आग पर काबू करने में अपने सहयोग दिया तो कई लोग पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे हुए थे. सबसे हैरत की बात यह हे कि घटना के दो घंटे बाद मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जब आग पर करीब करीब काबू पा लिया गया था. वहीं आग पर काबू पाने के लिए पांच छोटी दमकल गाड़ियां और दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची. तीन घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.

Also Read: Bihar: दरभंगा के स्कूल को हेडमास्टर मैडम ने बनाया मयखाना! नीचे पढ़ते दिखे बच्चे, ऊपर बंद कमरे में मधुशाला
केरोसिन और मोबिल का अवैध भंडारण

घटना में पवन साह के घर से सटे आधा दर्जन घरों में भी क्षति हुई. वहीं आग पर काबू पाने में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि पवन साह अवैध रूप से अपने घर में केरोसिन और मोबिल का भंडारण करता था और उसे शहर सहित आसपास के जिलों में मौजूद पेट्रोल पंपों में सप्लाइ करता था. आग की वजह से घर की छतें तक टूट कर गिर चुकी थी और तीन चदरे गल चुके थे. घर में मौजूद एक भी सामान नहीं बचा था.

कई गरीबों को भी उठाना पड़ा खमियाजा

अवैध रूप से किये गये केरोसिन और मोबिल के भंडारण की वजह से पवन साह के घर गुरुवार को लगी आग का खमियाजा कई गरीबों को भी उठाना पड़ा. घटना में कुछ लोग घायल हो गये तो कई लोगों के घर में क्षति हुई. उक्त घटना में पवन साह के घर के ठीक सामने रहने वाले निजी ट्यूशन मास्टर पंकज कुमार रजक के घर की बाहरी दीवारें पूरी तरह जल गयी. वहीं घर के बाहरी हिस्से में लगी लकड़ियां और रखे प्लास्टिक सामान भी जलकर राख हो गये.

वहीं पास में ही एक टीन के चदरे की छत से बने घर में रहने वाले वाले घोघन दास को का साह को भारी नुकसान सहना पड़ा. घटना में हुए विस्फाेट की वजह से उसके घर की छप्पर टूट कर गिर गयी. वहीं मनोज तांती और किशोर कुमार निराला के घर को भी क्षति पहुंची. घटना में दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये.

सिटी एसपी बोले

‘भारी मात्रा में एक ही जगह केरोसिन भंडारण की सूचना मिली थी, जिसकी वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया. मामले में सदर एसडीएम और एएसपी सिटी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. केरोसिन वैध था या अवैध इसका पता लगाया जा रहा है.

स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें