17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाढ़ से 156 गांव प्रभावित, अलर्ट मोड पर प्रशासन, जानें ताजा हालात

Bihar Flood Update: बिहार में 156 गांव बाढ़ से प्रभावित है. दूसरी ओर प्रशासन अलर्ट पर है. भागलपुर में गंगा घाटों पर पानी का तेज प्रवाह के कारण दबाव बना हुआ है. बता दें कि कोसी नदी खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है है.

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ से करीब 156 गांव प्रभावित है. इस कारण निगरानी को बढ़ा दिया गया है. साल 2022 में बाढ़ के दौरान अति संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई थी. वहीं, अब अति संवेदनशील जहगों की निदरानी को बढ़ाया गया है. इन स्थानों पर 24 घंटे निरीक्षण किया जा रहा है. सुपौल जिले में 120 गांव, सहरसा में छह और कटिहार जिले में 12 गांव बाढ़ से प्रभावित है. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में वाल्मिकीनगर बराज से 3.15 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया. इसके कारण बैकुंपुर में 15 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है.

गंगा व कोसी के जलस्तर में आंशिक कमी

बता दें कि गंगा व कोसी के जलस्तर में आंशिक कमी हुई है. लेकिन, दबाव बरकरार है. भागलपुर जिले में बुधवार को गंगा नदी के जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की आंशिक कमी आयी है. वहीं गंगा घाटों पर पानी का तेज प्रवाह के कारण दबाव बना हुआ है. शहर के सभी गंगाघाटों पर पानी कुछ कम हुआ है. इनमें पुलघाट, श्मशान घाट, मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ मंदिर घाट, किलाघाट व विश्वविद्यालय घाट हैं.

Also Read: Bihar Politics: पीएम के भाषण पर जदयू
का तंज, कहा- कब तक बोलते रहेंगे झूठ, इन 10 सवालों के भी मांगे जवाब

कोसी नदी खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर

जलसंसाधन विभाग पटना द्वारा जारी सूचना के अनुसार 16 अगस्त को दोपहर दो बजे भागलपुर में गंगानदी का जलस्तर घटकर 32.98 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर अपने खतरे के निशान 33.68 मीटर से फिलहाल 70 सेंटीमीटर दूर है. गंगा नदी सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि मुंगेर, मोकामा, पटना, बक्सर, वाराणसी व प्रयागराज तक कम हो रहा है. इधर, जिले के नवगछिया अनुमंडल होकर बहने वाली कोसी नदी के जलस्तर में आंशिक कमी हुई है. नवगछिया सीमा पर स्थित कुरसेला घाट पर कोसीनदी तीन सेंटीमीटर कम होकर 30.29 मीटर तक पहुंच गया है. इस समय कोसी नदी खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर है.

Also Read: Patna Crime: पढ़ाई छुड़वाना चाहता था पति, पत्नी के विरोध पर इंजीनियर ने उठाया ये खौफनाक कदम…

खगड़िया में नदी में विलीन हुआ विद्यालय

खगड़िया में कटाव की चपेट में आने से गांधी नगर का दो मंजिला प्राथमिक विद्यालय धाराशाही होकर नदी में समा गया. कुछ ही देर में उच्च विद्यालय का भवन नदी में विलीन हो गया. स्कूली बच्चे और अभिभावक यह नजारा देखते रहे. इसके बाद इस घटना की सूचना जिला प्रशासन की दी गई. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही मामले की जांच में जुट गए है. बता दें कि नेपाल में हुई बारिश के बाद बिहार के हालात बिगड़ने लगे हैं. कोसी और गंडक नदी ने विकराल रुप ले लिया है. इस कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. सुपौल में प्रशासन लोगों से घर छोड़कर बाहर आने की अपील कर रही है. लोग अब पलायन करने को मजबूर हो गए है. कटिहार जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. महानंदा के जलस्तर में इजाफा हो रहा है. गंगा नदी ने भी कई स्थानों पर विकराल रुप धारण कर लिया है.

लोगों को साफ पानी की परेशानी

इन इलाकों में लोगों को साफ पानी की परेशानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, बता दें कि गंगा, महानंदा, कोसी, घाघरा, गंडक नदियों में यह अतिसंवेदनशील स्थल है. कोसी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सहरसा जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण कोसी नदी का भारी डिस्चार्ज होने के कारण सुपौल में पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घर आंगन में एक से दो फीट फैल चुका है.

बता दें कि कोसी नदी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. कोसी बराज से पिछले दिनों अधिक मात्रा में पानी छोड़ा गया. इस कारण सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच कोसी और बागमती नदी तेज उफान है. रेलवे ट्रैक के पास भी नदी में तेज उफान से कटाव हो रहा है. वहीं, यही स्थिति होने पर रेलवे के परिचालन के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. वर्तमान में फनगो हाॅल्ट के पास कोसी नदी के रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द कटाव भी शुरू हो गया है. इसे रोकने के लिए भी प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे है. इंजीनियर इसे रोकने के लिए लेयर तैयार कर रहे है. दूसरी ओर लोगों को नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें